PATNA: तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा में जाने से पहले महंगाई को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि जनता परेशान है, लेकिन सरकार को इसको लेकर कोई मतलब नहीं है. नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. आखिर इस मुद्दे पर वह बोलते क्यों नहीं है.
कारोबारी परेशान
तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना संकट में और महंगाई बढ़ गई है. जिससे बिहार की जनता और कारोबारी परेशान हैं. कोरोना संकट में पहले से ही कारोबारी परेशान हैं. प्याज का रोना रोते थे, लेकिन प्याज अब 80 के पार हो गया है. इनलोगों को महंगाई नहीं दिख रही है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर हैं. युवा परेशान होकर पलायन कर रहे हैं. किसान परेशान हैं.
सच्चाई को सामने रखते हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई पर नीतीश कुमार चुप्पी क्यों साधे हैं. उनके मुंह में दही क्यों जमा हुआ है. अगर मिलते तो उनको महंगाई का माला पहनाते हैं. बाप और मां से पूछने वाले नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि इस पर वह नीतीश कुमार को कुछ नहीं बोलेंगे. उनके मां-बाप ने बड़ों का सम्मान करना सिखाया है. उनकी हम इज्जत करते हैं. लेकिन उनकी कुर्सी जाते हुए दिख रही है. जिससे भड़के हुए हैं.