ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

तेजस्वी ने कहा- नीतीश के सारे मंत्रियों से अकेले लड़ रहा हूं, कुर्सी बचाने के लिए CM ने पूरी कैबिनेट को मैदान में उतारा

1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Oct 2021 12:21:50 PM IST

तेजस्वी ने कहा- नीतीश के सारे मंत्रियों से अकेले लड़ रहा हूं, कुर्सी बचाने के लिए CM ने पूरी कैबिनेट को मैदान में उतारा

- फ़ोटो

PATNA : राष्‍ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद लंबे अरसे के बाद आज बिहार आ रहे हैं. लालू आज शाम दिल्ली से पटना पहुंचने वाले हैं. ये जानकारी उनके छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दी है. उन्होंने कहा कि लालू के आने से बिहार में उनकी पार्टी को नई ताकत मिलेगी, कार्यकर्ताओं का उत्‍साह बढ़ेगा. साथ ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि वो उपचुनाव में नीतीश कैबिनेट के सारे मंत्रियों से अकेले लड़ रहे हैं.


बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज झारखंड दौरे पर हैं. झारखंड में मेदिनीनगर के छतरपुर में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम है. यहां तेजस्वी एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और वापस बिहार लौटने के बाद उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट जायेंगे. रविवार की सुबह झारखंड रवाना होने से पहले तेजस्वी ने राबड़ी आवास के बाहर मीडियाकर्मियों से बात की और कहा कि बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में आरजेडी उम्मीदवारों की जीत पक्की है. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा.


तेजस्वी ने कहा कि "कुशेश्वरस्थान और तारापुर में सभी वर्ग और सभी जाति-धर्म के लोगों का प्यार राजद को मिल रहा है. लोग सरकार से ऊब चुकी है. इन दोनों सीटों पर लगातार 15-15 साल सत्ताधारी दल के विधायक रहें. केंद्र और राज्य में उनकी सरकार रही लेकिन इन दोनों विधानसभा में विकास देखने को नहीं मिला. जनता इनसे त्रस्त हो गई है. कुशेश्वरस्थान में कमर तोड़ महंगाई ही नहीं कमर तोड़ सड़क भी है."


तेजस्वी ने कहा कि "इन इलाकों में कॉलेज और अस्पताल नहीं है. शिक्षा की भी व्यवस्था नहीं है. युवा बेरोजगार बैठे हुए हैं. बिहार के सीएम को अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है. नीतीश ने पूरी कैबिनेट को चुनाव प्रचार में उतार दिया है. बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है. इन लोगों को बिहार नहीं बल्कि अपनी कुर्सी की चिंता है. मैं इकलौता घूम रहा हूँ और इधर नीतीश ने पूरी कैबिनेट को ही झोंक दिया है."


तेजस्वी ने लालू यादव के पटना आगमन को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि आरजेडी सुप्रीमो आज शाम दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. तेजस्वी ने बताया कि लालू के आने से बिहार में उनकी पार्टी को नई ताकत मिलेगी. राजद के कार्यकर्ताओं का उत्‍साह बढ़ेगा. इसका नतीजा विधानसभा उप चुनाव में दोनों सीटों पर जीत के तौर पर देखने को मिलेगा. उपचुनाव की दोनों सीटें जीत लेने के बाद राज्‍य में उनकी सरकार बन जाएगी."