Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण 100 दिनों में होगा पूरा, परियोजना को मिली रफ्तार Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान
1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Oct 2021 12:21:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद लंबे अरसे के बाद आज बिहार आ रहे हैं. लालू आज शाम दिल्ली से पटना पहुंचने वाले हैं. ये जानकारी उनके छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दी है. उन्होंने कहा कि लालू के आने से बिहार में उनकी पार्टी को नई ताकत मिलेगी, कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा. साथ ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि वो उपचुनाव में नीतीश कैबिनेट के सारे मंत्रियों से अकेले लड़ रहे हैं.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज झारखंड दौरे पर हैं. झारखंड में मेदिनीनगर के छतरपुर में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम है. यहां तेजस्वी एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और वापस बिहार लौटने के बाद उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट जायेंगे. रविवार की सुबह झारखंड रवाना होने से पहले तेजस्वी ने राबड़ी आवास के बाहर मीडियाकर्मियों से बात की और कहा कि बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में आरजेडी उम्मीदवारों की जीत पक्की है. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा.
तेजस्वी ने कहा कि "कुशेश्वरस्थान और तारापुर में सभी वर्ग और सभी जाति-धर्म के लोगों का प्यार राजद को मिल रहा है. लोग सरकार से ऊब चुकी है. इन दोनों सीटों पर लगातार 15-15 साल सत्ताधारी दल के विधायक रहें. केंद्र और राज्य में उनकी सरकार रही लेकिन इन दोनों विधानसभा में विकास देखने को नहीं मिला. जनता इनसे त्रस्त हो गई है. कुशेश्वरस्थान में कमर तोड़ महंगाई ही नहीं कमर तोड़ सड़क भी है."
तेजस्वी ने कहा कि "इन इलाकों में कॉलेज और अस्पताल नहीं है. शिक्षा की भी व्यवस्था नहीं है. युवा बेरोजगार बैठे हुए हैं. बिहार के सीएम को अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है. नीतीश ने पूरी कैबिनेट को चुनाव प्रचार में उतार दिया है. बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है. इन लोगों को बिहार नहीं बल्कि अपनी कुर्सी की चिंता है. मैं इकलौता घूम रहा हूँ और इधर नीतीश ने पूरी कैबिनेट को ही झोंक दिया है."
तेजस्वी ने लालू यादव के पटना आगमन को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि आरजेडी सुप्रीमो आज शाम दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. तेजस्वी ने बताया कि लालू के आने से बिहार में उनकी पार्टी को नई ताकत मिलेगी. राजद के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा. इसका नतीजा विधानसभा उप चुनाव में दोनों सीटों पर जीत के तौर पर देखने को मिलेगा. उपचुनाव की दोनों सीटें जीत लेने के बाद राज्य में उनकी सरकार बन जाएगी."