HAJIPUR : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का दूसरे दिन भी जनसंपर्क अभियान जारी रहा। वैशाली की बिदुपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में तेजस्वी यादव ने दौरा किया और लोगों से मुलाकात की।हालांकि इस दौरान एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।तेजस्वी यादव के काफिले में लोगों की भारी भीड़ रही
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने मजदूरों की हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से मजदूरों की जान जा रही है। लेकिन भाजपा और जदयू की सरकार को गरीबों की नहीं बल्कि चुनाव की चिंता है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी फैलती जा रही है लेकिन लोगों का ठीक से टेस्ट नहीं किया जा रहा है ना ही इलाज की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में कहा है कि जो भी मजदूर बाहर से आए हैं उन्हें रोजगार मुहैया कराई जाए लेकिन सरकार इस मामले में भी विफल है। उन्हें केवल चुनाव की चिंता है सत्ता में बैठे लोग गरीबों की बातों को नहीं सुन रहे हैं।