तेजस्वी यादव बोले- सरकार बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो चिराग पासवान का साथ लेंगे, LJP बोली- कोई संभावना नहीं

तेजस्वी यादव बोले- सरकार बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो चिराग पासवान का साथ लेंगे, LJP बोली- कोई संभावना नहीं

PATNA : बिहार में हो रहे चुनाव के परिणाम को लेकर अभी से ही नयी संभावनाओं का खेल शुरू हो गया है. RJD नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि चुनाव परिणाम के बाद अगर सरकार बनाने के लिए मदद की जरूरत पड़ी तो वे चिराग पासवान का भी साथ ले सकते हैं. हालांकि लोजपा ने आरजेडी से तालमेल की संभावना से इंकार कर दिया है.


चिराग के संसदीय क्षेत्र में बोले तेजस्वी
RJD नेता तेजस्वी प्रसाद यादव चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई में प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो वे चिराग पासवान का भी साथ ले सकते हैं. तेजस्वी के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में खलबली मच गयी है. सवाल ये उठ रहा है कि क्या चिराग तेजस्वी के साथ जा सकते हैं.


तेजस्वी के इस बयान पर ज्यादा चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि बीजेपी लगातार चिराग पर हमलावर होती जा रही है. एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि चिराग खुद ही एनडीए से अलग हुए हैं. बिहार बीजेपी के नेता चिराग पासवान को वोटकटवा करार दे रहे हैं.


लोजपा का तेजस्वी के साथ जाने से इंकार
उधर लोक जनशक्ति पार्टी ने तेजस्वी या आरजेडी के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया है. लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा है कि वे चुनाव के बाद भाजपा-लोजपा सरकार बनना देखना चाहते हैं. वे किसी सूरत में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे लेकिन आरजेडी के साथ भी किसी हाल में नहीं जायेगे. अगर चुनाव बाद बीजेपी नीतीश के सिवा दूसरे को सीएम बनाने पर नहीं मानी तो वे अकेले रहना पसंद करेंगे.


बीजेपी ने नकारा तो बदल सकता है समीकरण
हालांकि जानकार ये भी बताते हैं कि अगर नीतीश कुमार के प्रेम में पड़ी बीजेपी ने चिराग को इसी तरह से नकारना जारी रखा तो चुनाव बाद नये समीकरण बन सकते हैं. लेकिन सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि चुनाव का परिणाम क्या आता है.