तेजस्वी बिहार से बाहर, सुशील मोदी ने पूछा... RJD कैसे निभाएगी विपक्ष की भूमिका

तेजस्वी बिहार से बाहर, सुशील मोदी ने पूछा... RJD कैसे निभाएगी विपक्ष की भूमिका

PATNA : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भले ही केंद्र की राजनीति में चले गए हो लेकिन बिहार में लालू प्रसाद यादव के कुनबे पर उन्होंने निशाना साधना बंद नहीं किया है. सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव के बिहार से बाहर रहने पर निशाना साधा है. सुशील कुमार मोदी ने पूछा है कि तेजस्वी लगातार बिहार से बाहर हैं, ऐसे में आरजेडी विपक्ष का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी कैसे निभा पाएगा.


सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव फिर लगातार राज्य से बाहर समय बिता रहे हैं, जिससे आरजेडी जिम्मेदार प्रतिपक्ष के संवैधानिक दायित्व का निर्वाह ठीक से नहीं कर पा रहा है. पिछले सदन के अंतिम वर्ष में तेजस्वी यादव स्पीकर को बिना बताए 33 दिन गैरहाजिर थे. 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को गुमराह करने के लिए बुलाए गए भारत बंद के समय तेजस्वी के गायब रहने से महागठबंधन नेतृत्व ही रह गया. तेजस्वी यादव को यह समझना चाहिए कि कोई भी पद दायित्व निभाने के लिए होता है. केवल जनता के पैसे से सुरक्षा सुविधा पाने के लिए नहीं.


सुशील कुमार मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुशील मोदी ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा के कुछ अमीर किसानों ने सामान्य किसानों के लिए फायदेमंद में कृषि कानूनों को रद्द कराने क्या जिद ठान रखा है. उनके इस जीत से दिल्ली में रहने वाले दो करोड़ लोगों को 20 दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन न्यायालय के रुख से अवगत विरोध खत्म होने की उम्मीद बढ़ी है.