तेजस्वी के क्षेत्र में राजद और पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं में मारपीट, दवाई बांटने के लिए आपस में भिड़े दोनों पार्टी के सपोर्टर

तेजस्वी के क्षेत्र में राजद और पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं में मारपीट, दवाई बांटने के लिए आपस में भिड़े दोनों पार्टी के सपोर्टर

VAISHALI : इस वक्त एक बड़ी खबर वैशाली जिले से सामने आ रही है. यहां तेजस्वी यादव के विधानसभा इलाके में पप्पू यादव और तेजस्वी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. दोनों में जमकर मारपीट हुई है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को काफी चोटे आई हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना की दवाई, मास्क और सेनेटाइजर बांटने के दौरान यह भिड़ंत हुई है.


घटना वैशाली जिले के चक सिकंदर पंचायत के मंसूरपुर गांव का है, जो तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र के अंदर आता है. यहां मेडिकल कैंप लगा रही पप्पू यादव की पार्टी ने राजद कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव के कार्यकर्ता पूरे लाव लश्कर के साथ मेडिकल कैंप लगाए थे. इस दौरान वहां तेजस्वी के कार्यकर्ता पहुंच गए और दवाई आदि बांटने लगे.



लोगों के बीच दवाई और अन्य सामानों का वितरण करने के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. तू तू मैं मैं के बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हुई और फिर मारपीट होने लगी. दोनों पार्टी  कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया. जिसमें कई लोगों को चोटे आईं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरजेडी और जाप के कार्यकर्ता आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं. हालांकि गांव के प्रबुद्ध लोगों ने बीचबचाव कर जैसे तैसे मामले को शांत कराया. 


गौरतलब हो कि यह वही गांव है, जहां मीडिया में ये ख़बरें सामने आईं कि एक महीने में यहां 17 लोगों की मौत हो गई है. खौफ में कुछ लोग गांव से पलायन कर चुके हैं. बावजूद इसके ना तो सरकार और ना ही तेजस्वी यादव उनकी मदद कर रहे हैं. 17 लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि शनिवार को जब प्रशासनिक टीम इसकी जांच करने पहुंची तो स्थानीय लोग उनके ऊपर भड़क गए.