1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Oct 2019 11:08:51 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से इस्तीफे की मांग की है.
मंगलवार को तेजस्वी यादव ने लगातार दो ट्वीट किए. पहला ट्वीट कर तेजस्वी ने लिखा कि 'बिहार में गुंडों, बलात्कारियों, माफ़ियाओं, अपराधियों, दुशासनों और राक्षसों का थूशासनी राज है. मुख्यमंत्री जी, कृपया अपने दुलारे-प्यारे और सत्ता संरक्षित, संपोषित एवं संवर्धित गुंडों पर लगाम लगाइये. अब बहुत हो गया. बिहार नहीं संभल रहा तो इस्तीफ़ा दिजीए.'
दूसरा ट्वीट कर तेजस्वी ने लिखा कि 'मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे है. आपके चंदा वसूली के लक्ष्य ख़ातिर कितनी माताओं की गोद सुनी हो गयी है. अनगिनत बहनों के सुहाग उजड़ गए. असंख्यक बच्चें अनाथ हो गए है. राजनीति से इतर कम से कम मानवता को ही ध्यान में रखते हुए क़ानून व्यवस्था को ठीक करिए.'