तेजस्वी सोशल मीडिया में हुए अवतरित, बोले - पटना में रहकर पढ़ने वाले छात्रों का रेंट माफ करवाए सरकार

तेजस्वी सोशल मीडिया में हुए अवतरित, बोले - पटना में रहकर पढ़ने वाले छात्रों का रेंट माफ करवाए सरकार

PATNA : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया में अवतरित हुए हैं। उन्होनें बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होनें टेस्टिंग से क्वारेंटाइन सेंटर तक की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं उन्होनें पटना में किराया पर रहकर पढ़ने वाले छात्रों का रेंट माफ करवाने की सलाह सरकार को दी है। 


तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कोरोना टेस्टपर सवाल उठाते हुए कहा कि टेस्ट की संख्या बढ़े और  रैंडम टेस्ट हो। उन्होनें कहा कि सरकार केवल कागजी कार्रवाई कर रही है, बाकी सब जगह घोटाला ही घोटाला है। सरकार क्वारेंटीन सेंटर में रहने वालों पर पैसा खर्च तो कर नहीं रही है कोई सुविधा नहीं दी जा रही है फिर आखिर ये पैसा जा कहा रहा है।


तेजस्वी यादव ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर की बदहाली छिपाने के लिए सरकार ने पहले तो मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दिया अब वहां रहे मजदूर भाई जो वीडियो बना-बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं उन्हें भी डराया धमकाया जा रहा है। सरकार अब कह रही है कि जो भी वीडियो बना कर वायरल करेगा उसे सरकार पैसा नहीं देगी।


तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में पटना में रहकर पढ़ने वाले छात्रों को सरकार अगर मदद करना चाहती है तो मकान मालिकों से उनका रेंट माफ करवाए ताकि छात्र जो लॉकडाउन में माता-पिता की मजबूरी की वजह से मकानों का किराया नहीं चुका सका अब उनका आसरा भी छिन गया है। वे फिर से पटना में रहकर पढ़ाई कर पाने में असमर्थ हैं। ऐसे में सरकार को मकान मालिकों से रेंट माफी करवानी चाहिए।