तेजस्वी ने सदन में सुनाई पोशाक और राजा की कहानी, बोले- ताबड़तोड़ तेल मालिश करने वालों को ही सुशासन नजर आता है

तेजस्वी ने सदन में सुनाई पोशाक और राजा की कहानी, बोले- ताबड़तोड़ तेल मालिश करने वालों को ही सुशासन नजर आता है

PATNA : बिहार विधानसभा में गृह विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोशाक, राजा और दरजी की कहानी सुनाई. कहानी के जरिये तेजस्वी ने बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री के ऊपर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ वैसे लोगों को ही सुशासन नजर आता है, जो ताबड़तोड़ तेल मालिश यानी कि TTM करते हैं.




गृह विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहानी सुनाते हुए बताया कि किस तरह बेवकूफ मंत्रियों के कारण एक राजा को अपने क्षेत्र में निर्वस्त्र घूमना पड़ा. मंत्रियों के सामने खुद राजा भी बेवकूफ न साबित हों इसलिए वो भी अपने प्रदेश में नंगा ही घूमते रहे. इसी तरह का हाल आज बिहार में भी है. राज्य की 12 करोड़ की जनता को सुशासन नजर नहीं आता. सिर्फ ताबड़तोड़ तेल मालिश यानी कि TTM करने वालों को ही सुशासन नजर आता है.