तेजस्वी ने कहा- मिसाइल के जमाने में तीर की क्या जरूरत, नीतीश को बेरोजगारों की नहीं, कुर्सी की चिंता

तेजस्वी ने कहा- मिसाइल के जमाने में तीर की क्या जरूरत, नीतीश को बेरोजगारों की नहीं, कुर्सी की चिंता

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया है. केंद्र और राज्य सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने के लिए तेजस्वी ने बुधवार को रात में 9 बजे राबड़ी आवास पर अपनी मां और बड़े भाई तेजप्रताप के साथ लालटेन जलाया. तेजस्वी के इस आह्वान को जबरदस्त जनसमर्थन मिला है. इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश सरकार के ऊपर जोरदार हमला बोला.


इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अब तीर की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बिजली के जमाने में लालटेन की क्या जरूरत है. ऐसे में मिसाइल के ज़माने में तीर की भी कोई जरूरत नहीं है. इसबार के चुनाव में तीर को उखाड़ फेंकना है. क्योंकि नीतीश कुमार बेरोजगारी नहीं कुर्सी के बारे में सोचते हैं.




तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के बेरोजगार युवक जब सरकार से इसके बारे में सवाल उठाते हैं तो उनकी पुलिस नौजवानों के ऊपर लाठी बरसाती है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने हाल ही में वर्चुअल रैली किया, जो पूरी तरह फेल साबित हुई. सोशल मीडिया में उनके रैली को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिला.


नीतीश कुमार बिहार में हत्या को प्रमोट कर रहे हैं. एससी और एसटी तबके से आने वाले लोगों की हत्या होने पर उनके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने की बात कह रहे हैं. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा. जिन लोगों को जीते जी नौकरी नहीं दे पाएं, उनको मरने के बाद नौकरी क्या देंगे.