PATNA : पटना पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपने सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के ऊपर बड़ा हमला बोला है. विधानसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका है और आरजेडी के फैसले पर कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने फर्स्ट बिहार से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई बड़ी बातें कही है.
भक्त चरण दास ने कहा है कि हमने आरजेडी को यह कह दिया था कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हमारा उम्मीदवार होगा और हर हाल में हम चुनाव जीतेंगे. लेकिन इसके बावजूद तेजस्वी यादव लगातार यह कहते रहे कि दोनों सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार होंगे. भक्त चरण दास ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जल्दबाजी में बिना सोचे समझे दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी.
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए भक्त चरण दास ने कहा कि जिस तरह काम कर रही है, उससे महागठबंधन कमजोर हो गया. राष्ट्रीय जनता दल को समझना चाहिए कि कांग्रेस को कमजोर करने से उसे ही नुकसान होगा. अगर हम विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करते हैं. तो तेजस्वी यादव की ताकत बढ़ती और राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनाने की स्थिति के करीब पहुंचती.
भक्त चरण दास ने फर्स्ट विहार से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और हम अपने अस्तित्व को नहीं खत्म कर सकते हैं. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस को विलीन करने का काम नहीं किया जा सकता है. यह बात तेजस्वी यादव को भी समझना चाहिए.
उन्होंने कहा कि चुनाव में अगर आमने-सामने की स्थिति हो गई है. हम टकराव के लिए तैयार हैं. भक्त चरण दास ने कहा कि अब यह भी साफ हो जाएगा कि कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन रहेगा या नहीं.