तेजस्वी के नजदीक आकर नीतीश ने कर लिया मकसद पूरा, शिवानंद तिवारी ने किया खुलासा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 May 2022 02:06:23 PM IST

तेजस्वी के नजदीक आकर नीतीश ने कर लिया मकसद पूरा, शिवानंद तिवारी ने किया खुलासा

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में बीजेपी के शामिल होने को लेकर आए बयान के बाद अब राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने समय की नजाकत को देखते हुए भाजपा पर दबाव डालने के लिए तेजस्वी के साथ अब नीतीश ने अपनी नजदिकिया बनाई थी, और उसका लाभ जाती जनगणना के मुद्दे पर नीतीश को मिल रही है। शिवानंद तिवारी ने कहा की अमीर गरीब की गिनती करने वाली पार्टी अब जातियों की गिनती करने के साथ खड़ी हो गई है।


शिवानंद ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपना मक़सद पुरा कर लिया। देश में अमीर और गरीब, दो ही जातियाँ हैं, यह बोलने वाली भाजपा अब नीतीश जी के साथ जातियों की गिनती करायेगी। यही तो नीतीश चाहते थे. ऐसा नहीं है कि भाजपा का हृदय परिवर्तन हो गया है इसलिए वह जातीय जनगणना के लिए तैयार हो गई है। दरअसल भाजपा के सामने 2024 का लोकसभा चुनाव है। उसके लिए अभी से उसकी गोलबंदी शुरू हो चुकी है.नीतीश कुमार ने बहुत चतुराई से इसका लाभ उठाया। इफ़्तार पार्टी ने अनुकूल मौक़ा दे दिया। संदेश चला गया कि ग़लतफ़हमी में मत रहिए। मेरे पास बना बनाया विकल्प है। 


2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नीतीश और लालू के संयुक्त ताक़त का परिणाम देख चुकी है। आलाकमान का निर्देश आया और सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का फ़ैसला हो गया। भाजपा ने एक कदम आगे और दो कदम पिछे नहीं बल्कि दो कदम आगे और एक कदम पिछे की रणनीति के तहत सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का फ़ैसला किया है। नीतीश जी को सिर्फ़ इसी से मतलब था। जातीय जनगणना के सवाल पर पिछले कुछ दिनों से चल रहे नाटक को देख कर जो लोग नई सरकार बनने की उम्मीद लगाए बैठे थे वे जरूर निराश हुए होंगे।