मनोज झा का बड़ा बयान, तेजस्वी को है जान का खतरा, मांग करने के बाद भी नहीं मिली सुरक्षा

मनोज झा का बड़ा बयान, तेजस्वी को है जान का खतरा, मांग करने के बाद भी नहीं मिली सुरक्षा

PATNA : राजद के मनोज झा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए पर जमकर हमला बोला. मनोज झा ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि जिस तरह से भीड़ तेजस्वी के हेलिकॉप्टर कर पहुंच गई थी उसे देखते हुए उन्होंने तेजस्वी के जान को खतरा बताया है. 

राजद और कांग्रेस के संयुक्त प्रेस वार्ता में मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव की चुनावी सभा के दौरान उनकी सुरक्षा की मांग मैंने चुनाव आयोग से की थी. लेकिन इसके बाद भी हेलिपैड से सभा स्थल तक पहुंचने के लिए उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. 

मनोज झा ने बड़ा सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि जिला प्रशासन को तेजस्वी को सुरक्षा मुहैया कराने से कौन रोक रहा है. इस हालत में उनकी जान को खतरा है. मनोज झा ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि इस वीडियो में भीड़ जिस तरह से तेजस्वी यादव के तरफ बढ़ रही है और उसे रोकने के लिए कोई नहीं दिख रहा है, इससे सरकार सी नियत साफ दिखाई दे रही है. नहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि  नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में लापरवाही बरतना सरकार की नियत में खोट दिखा रही है. 

मनोज झा ने कहा कि एनडीए वाले अब निजी टिप्पणी करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं.  लेरिक विकास की बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन तेजस्वी यादव और राहुल गांधी किसी पर भी निजी टिप्पणी नहीं कर रहे हैं.

मुंगेर की घटना पर मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार के हाथ में कुछ नहीं है ये साफ हो गया है. मुंगेर की घटना में सीआईएसएफ की रिपोर्ट के बाद जिस तरह से एसपी लिपि सिंह का बड़ा झूठ सामने आया है, उससे बहुत कुछ सामने आ रही है. मनोज झा ने मुंगेर की जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.