ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR POLITICS : महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी ने इस सीट पर ठोका दावा,कहा - हम हर मौसम में रहते हैं एक्टिव Priyanka Gandhi Rally: सीमांचल में फेल होगा मोदी का प्लान! पूर्णिया में प्रियंका की हुंकार; NDA के दावों की खुलेगी पोल Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वें में लागू हुई नई व्यवस्था, अब बिना ज़मीन पेपर भी मिलेगा मालिकाना हक Bihar News: मखाना बोर्ड का गठन कर इन वोटरों को साध रहे मोदी, सीमांचल को लेकर NDA का ख़ास प्लान BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं संग बैठक कर बनाएंगे ख़ास रणनीति; तेजस्वी को लेकर भी तैयार हुआ प्लान Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक NITISH KUMAR : विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, निर्माण मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपए दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा

तेजस्वी को फंसाने के लिए जेडीयू इतना् बेचैन? नोट बांटने के मामले में शिकायत की खुली पोल, जिला प्रशासन ने बतायी हकीकत

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Sep 2021 06:27:47 AM IST

तेजस्वी को फंसाने के लिए जेडीयू इतना् बेचैन? नोट बांटने के मामले में शिकायत की खुली पोल, जिला प्रशासन ने बतायी हकीकत

- फ़ोटो

GOPALGANJ : क्या बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फंसाने के लिए जेडीयू में हद से ज्यादा बेचैनी फैली है? गोपालगंज में तेजस्वी यादव ने गरीब महिलाओं को पैसे दिये थे. इसके बाद आनन फानन में जेडीयू ने तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंप दिया था. लेकिन गोपालगंज जिला प्रशासन की सफाई के बाद जेडीयू की बेचैनी की पोल खुल गयी है.

गौरतलब है कि गुरूवार को तेजस्वी प्रसाद यादव गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. उसी दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तेजस्वी यादव गरीब महिलाओं को 500-500 का नोट देते दिख रहे थे. तेजस्वी महिलाओं को ये भी बता रहे थे कि वे लालू यादव के बेटे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही जेडीयू राज्य निर्वाचन आय़ोग में शिकायत करने पहुंच गया था. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन करार देते हुए तेजस्वी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.



डीएम के बयान से खुली जेडीयू की पोल

शनिवार की शाम गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने इस मामले पर मीडिया को जानकारी दी. डीएम ने कहा कि गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में अभी तक पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना ही जारी नहीं हुई है. वहां अभी चुनाव नहीं हो रहा है. लिहाजा कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है. इसलिए तेजस्वी यादव ने किसी उम्मीदवार के पक्ष में महिलाओं को रुपये नहीं दिए थे. डीएम ने कहा कि उनकी नजर में ये आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है. लिहाजा उन्होंने न कोई जांच का आदेश दिया है और ना ही राज्य निर्वाचन आयोग से जांच का कोई आदेश अब तक प्राप्त हुआ है. 

जाहिर है गोपालगंज के डीएम का बयान जेडीयू की बेचैनी को उजागर करने के लिए काफी है. बिहार में पंचायत चुनाव कई चरण में हो रहे हैं. पंचायत चुनाव दलीय आधार पर हो भी नहीं रहे हैं. आचार संहिता उल्लंघन का मामला तब बनता है जब कोई व्यक्ति किसी प्रत्याशी के पक्ष में गलत काम करे. लेकिन हडबड़ी में जेडीयू ने तेजस्वी पर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा दिया.


राज्य निर्वाचन आयोग दे सकता है जांच का आदेश

हालांकि राज्य निर्वाचन आय़ोग इस मामले की जांच का आदेश दे सकता है. आयोग के सूत्रों ने बताया कि जब उसे किसी भी तरह की शिकायत मिलती है तो संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी यानि डीएम को जांच का निर्देश दिया जाता है. इसलिए जेडीयू से तेजस्वी के खिलाफ मिली शिकायत की भी जांच कराने का निर्देश गोपालगंज डीएम को दिया जायेगा. ये रूटीन प्रक्रिया होगी. डीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग आगे की कार्रवाई करेगा.