तेजस्वी पर JDU ने किया पलटवार, पूछा- पोस्टर से तेजप्रताप का फोटो क्यों हटाया.. अब वह करेंगे क्या

तेजस्वी पर JDU ने किया पलटवार, पूछा- पोस्टर से तेजप्रताप का फोटो क्यों हटाया.. अब वह करेंगे क्या

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव जेडीयू पर लगातार हमला बोल रहे हैं. नीतीश सरकार के सुशासन पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन अब जेडीयू ने पलटवार करना शुरू कर दिया. तेजस्वी के हर ट्वीट का अब जेडीयू जवाब देने लगी है. 

जेडीयू ने पूछा- तेजप्रताप का पोस्टर क्यों हटाया

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया. जिसके जवाब में जेडीयू ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को करारा जवाब दिया और पूछा कि ‘’पोस्टर से तेजप्रताप का फोटो हटवा दिये. भेष बदलने का काम भी उनसे छीन रहे हैं. तेजस्वी यादव फिर तेज प्रताप करेंगे क्या?’’

तेजस्वी ने सुशासन पर उठाया था सवाल

तेजस्वी यादव ने सुशासन पर सवाल उठाया था और कहा था कि बिना पैसा का बिहार के किसी भी थाना और ब्लॉक में काम नहीं होता है. तेजस्वी ने ट्वीट किया था कि’’ मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देता हूं कि वो बिहार के एक ऐसे थाना एवं ब्लॉक का नाम बता दें जहां बिना सुशासनी चढ़ावे के आम जनता का कोई काम होता हो? कोई शक हो अथवा यक़ीन ना हो तो भेष बदल कर मेरे साथ चले, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बोलिए क्या स्वीकार है?’’ 


पोस्टर से मां-पिता के साथ भाई बहन को हटाया

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगा है. पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी यादव का बड़ा-बड़ा फोटो है. पोस्टर पर परिवार के किसी भी सदस्य और आरजेडी नेताओं को कोई जगह नहीं दी गई है. इससे पहले तक जो पोस्टर आरजेडी का बनता था कम से कम उसपर आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, विधायक तेजप्रताप यादव और तेजस्वी का फोटो होता था, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी के बाकी नेताओं के साथ-साथ पार्टी सुप्रीमो का भी तेजस्वी ने छुट्टी कर दी है. इसको लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी अपने लेटर लिखकर सवाल उठाया था और कहा था कि महापुरूषों के फोटो के बदले सिर्फ एक ही परिवार के सदस्यों का फोटो लगता है. ये सभी लोग महापुरूषों का जगह ले लिए हैं.