'अकेले चुनाव लड़ने से डरते हैं नीतीश कुमार'...तेजस्वी ने अपने दम पर मैदान में उतरने का दिया चैलेंज

'अकेले चुनाव लड़ने से डरते हैं नीतीश कुमार'...तेजस्वी ने अपने दम पर मैदान में उतरने का दिया चैलेंज

PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को खुला चैलेंज किया है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. तेजस्वी ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार ने 15 सालों में बिहार में विकास किया है तो फिर उन्हें अकेले चुनाव लड़ने में डर क्यों लगता है. 


तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि आपके चेहरे पर तो सरकारें बनती है ना? फिर अकेले चुनाव लड़ने में क्या डर? अगर आपने 15 वर्ष कथित विकास किया है तो लड़िए अकेले? नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी, अपने मंत्रिमंडल में शामिल BJP के 11 मंत्रियों और ज्ञानी-ध्यानी उपमुख्यमंत्री को दिल्ली दौड़ाइये. अगर ये लोग आपके अपमान, बेबसी और लाचारी को देखकर भी अपनी पार्टी से बिहार को केंद्रीय मदद दिलाने में असफ़ल है तो इन्हें मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करिए. बिहार का अहित सोचने वाले ऐसे नाकारा मंत्रियों को हटाने में किस बात का डर? आपके चेहरे पर तो सरकारें बनती है ना? फिर अकेले चुनाव लड़ने में क्या डर? अगर आपने 15 वर्ष कथित विकास किया है तो लड़िए अकेले?


बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर भी तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आपको इतना कमज़ोर और मजबूर कर दिया है कि आप ख़ुशी-ख़ुशी आर्टिकल 370, तीन तलाक़, सीएए, एनआरसी और एनपीआर का समर्थन कर रहे है और साथ ही साथ बिहार का वित्तीय नुक़सान भी झेल रहे है. अच्छा हुआ देश की आवाम ने इस बहाने आपकी सिद्धांतहीन कुर्सीवादी राजनीति और वर्षों से छद्म धर्मनिरपेक्ष होने के प्रपंच को पहचान लिया है. तेजस्वी ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी, कुर्सी ख़ातिर अपमानित होने और बिहार का नुक़सान करने से अच्छा है राजभवन जाकर आप इस्तीफ़ा दे दिजीए.