इरादे क्या हैं लालू के लाल के? सदन से गायब तेजस्वी यादव पार्टी के स्थापना दिवस में भी नहीं पहुंचे

इरादे क्या हैं लालू के लाल के? सदन से गायब तेजस्वी यादव पार्टी के स्थापना दिवस में भी नहीं पहुंचे

PATNA: 34 दिनों से हाइड एंड सीक का खेल खेल रहे तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज फिर नया मसाला दे दिया. आज फिर से विधानसभा से गायब तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में ही नहीं पहुंचे. अपनी पार्टी के उत्तराधिकारी की गैरहाजिरी में राबडी देवी ने राजद के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया. लालू के एक और लाल तेजप्रताप यादव भी उद्घाटन समारोह में देर से ही पहुंचे. लालू परिवार में कौन सी खिचड़ी पक रही है? सियासी गलियारे में ये सवाल लगातार उठ रहा है. आज फिर सवालिया निशान बड़ा हो गया. तेजस्वी प्रसाद यादव आज फिर विधानसभा नहीं पहुंचे. लोगों को लगा कि वे राजद स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों में लगे होंगे. पार्टी कार्यालय में ही ये समारोह आयोजित था. लेकिन तेजस्वी वहां भी नहीं पहुंचे. समारोह के उद्घाटन के लिए तयशुदा समय के तकरीबन आधे घंटे बाद तक तेजस्वी का इंतजार होता रहा. लेकिन उनका अता पता नहीं था. हार कर राबड़ी देवी ने अपने उत्तराधिकारी की गैरमौजूदगी में ही समारोह का उद्घाटन किया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मंच से ही राबड़ी देवी ने तेजस्वी को फोन भी लगवाया. लेकिन वे नहीं पहुंचे. हमारे खबर लिखने तक राजद नेताओं के भाषण का दौर जारी था और राजद के सियासी कुनबे के वारिस तेजस्वी का कोई अता पता नहीं था. तेजप्रताप का भी अलग तेवर राजद के स्थापना दिवस समारोह में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी देर से ही पहुंचे. उद्घाटन हो चुका था, तेजप्रताप यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे और सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष के चैंबर में जा बैठे. फिर उन्हें बाहरी कैंपस में चल रहे कार्यक्रम से बुलावा आया और तब वे मंच पर जाकर बैठे.