तेजस्वी ने नीतीश को दी चुनौती, बताए एक भी ऐसा थाना और ब्लॉक जहां पर बिना चढ़ावा का होता है काम

तेजस्वी ने नीतीश को दी चुनौती, बताए एक भी ऐसा थाना और ब्लॉक जहां पर बिना चढ़ावा का होता है काम

PATNA:  तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला है. तेजस्वी ने सीएम नीतीश को चुनौती दी है और कहा कि एक भी ऐसा थाना और ब्लॉक का नाम बता दें जहां पर बिना पैसा लिए काम होता है. 

भरोसा नहीं तो मेरे साथ चले

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को चुनौती देता हूं कि वो बिहार के एक ऐसे थाना एवं ब्लॉक का नाम बता दें जहां बिना सुशासनी चढ़ावे के आम जनता का कोई काम होता हो? कोई शक हो अथवा यक़ीन ना हो तो भेष बदल कर मेरे साथ चले, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बोलिए क्या स्वीकार है?.

दावे में दम नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार तो दावा कर रहे है कि वो प्रतिदिन 10 लाख लोगों को काम दे रहे हैं और सुशील मोदी दावा कर रहे है कि प्रत्येक व्यक्ति को हज़ारों रुपए दिए जा रहे है. हालांकि ज़मीनी हक़ीक़त पूर्णत: विपरीत है. सच्चाई मज़दूर ख़ुद बयान कर रहे है.  

हार का सता रहा डर

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री पर उम्र का असर और हार का डर साफ झलक रहा है. पर्यावरणविद बनने से पहले ये बताये उन्होंने 24500 करोड़ की जल-जीवन-हरियाली सह लूट योजना 15वर्ष पहले शुरू क्यों नहीं की? 15 वर्ष में आपकी मेहनत से गंदगी के मामले में बिहार के 6 शहर देश के टॉप-10 में है.