पलटी मारने में नीतीश कुमार सबसे आगे, पहले करते हैं समर्थन फिर करते हैं विरोध

पलटी मारने में नीतीश कुमार सबसे आगे, पहले करते हैं समर्थन फिर करते हैं विरोध

PATNA: तेजस्वी यादव ने कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि हर बार नीतीश कुमार पहले समर्थन करते हैं और फिर पलटी मार लेते हैं. कृषि बिल पर भी पलटी मार रहे हैं. 

बिहार के बेरोजगार तैयार

तेजस्वी ने चुनाव की तैयारी पर कहा कि बिहार के किसान, बेरोजागर सबसे अधिक चुनाव को लेकर तैयार है. चुनाव होने के बाद ये सरकार को जवाब देंगे. जो सरकार ने वादा किया था वह वादा पूरा नहीं कर पाई. बिहार के विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. मोतिहारी का चीनी मिल नहीं खुला. इसको खोलने के लिए वादा किया गया था. 


तेजस्वी ने कहा कि नोटबंदी, सीएए पर लोकसभा और राज्यसभा में समर्थन किया. जब हमलोगों ने विरोध किया तो दबाव में आकर विरोध करने लगे. हर बार पलटी मारते हैं. किसानों और बेरोजगारों के साथ आरजेडी मजबूती के साथ खड़ी है. इसके कारण ही हमलोगों ने भारत बंद का विरोध किया. 


सीट शेयरिंग पर जल्दबाजी क्यों

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर इतनी जल्दीबाजी क्यों है. अभी किसी भी राजनीतिक दल ने अपना सीट शेयरिंग कर दिया है कि हम हड़बड़ाजाएं. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में सहयोग दलों के नाराजगी पर कहा कि मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है. उपेंद्र कुशवाहा के नाराजगी पर कहा कि सम्मान सबको चाहिए सम्मान अगर दीजिएगा तब भी सम्मान मिलेगा.