मोदी सरकार ने किसान बिल से बड़ा खेल कर दिया, तेजस्वी बोले.. अन्नदाताओं पर भारी पड़ रहे फंडदाता

मोदी सरकार ने किसान बिल से बड़ा खेल कर दिया, तेजस्वी बोले.. अन्नदाताओं पर भारी पड़ रहे फंडदाता

PATNA : किसान बिल के मुद्दे पर विपक्ष ने मोदी सरकार की घेराबंदी और तेज कर दी है. बिहार चुनाव में भी किसान बिल को मुद्दा बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि इतनी हड़बड़ी में किसान बिल पास करवाया गया उससे जाहिर होता है कि इसमें कुछ न कुछ गड़बड़ी है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि एनडीए की सरकार ने अन्न दाताओं को फंड दाताओं की कठपुतली बनाकर रख दिया है. इस सरकार को  किसान और किसान की जान की रत्ती भर भी परवाह नहीं है. 


25 सितंबर तो उतरेंगे सड़क पर

तेजस्वी ने कहा कि इस बिल के कारण किसानों में काफी गुस्सा है. जिस तेजी से बिल पास हुआ है उससे साफ लग रहा है कि इससे बड़ा घोटाला है. इसको भी नीजि हाथों में बेच दिया गया है. इसके खिलाफ 25 सितंबर को हमलोग सड़क पर उतरेंगे. किसानों को शोषण किया जाएगा और निजी क्षेत्रों को फायदा होगा. जो खाद पर नियंत्रण सरकार का था वह बिचौलियों के हाथों में आ जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों के मुद्दों को लेकर वह संसद से लेकर सड़क तक कृषि बिल का विरोध करते हैं.