PATNA: आम बजट पास होने के बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. कहा कि बीजेपी की सरकार रेलवे, एलआईसी और बीएसएनएल समेत कई संस्थानों को बेचकर अपना चुनावी खर्चा निकालना चाह रही है.
मंदी आएगी
तेजस्वी ने इसको लेकर ट्वीट किया और लिखा कि ‘’धन उपार्जन के उपायों को लेकर बिल्कुल दिशाहीन है! इस दिशाहीन बजट में युवाओं को नौकरी देने का कोई ज़िक्र नहीं. अर्थव्यवस्था में और मंदी आएगी. यह सरकार रेलवे, एलआईसी, बीएसएनएल, एयर इंडिया की तरह PSUs को अपने प्रिय पूंजीपतियों को औने पौने दाम पर बेच कर भाजपा के चुनावों का खर्च निकालना चाहती है.''
सिद्दीकी ने कहा- बजट से निराशा
राजद के सीनियर नेता और बिहार के पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि इससे बिहार के लोगों को निराशा हाथ लगी है. बिहार को आगे ले जाने के लिए स्पेशल पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की जरूरत है. लेकिन नहीं मिला. इसके अभाव में बिहार आज जहां है वहां से थोड़ा आगे नहीं बढ़ पाएगा, लेकिन जो राज्य आगे हैं वे और आगे बढ़ते जाएंगे. बिहार को विशेष सुविधा की जरूरत है. यह बजट बिहार की जनता के साथ धोखा है. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि पड़ोसी देश से हमारा जीडीपी नीचे चला गया है.