बिहार से ही नहीं हरियाणा से भी तेजस्वी के लिए राहत की खबर, उनके जीजा चिंरजीवी चुनाव जीते

PATNA: इस चुनाव में तेजस्वी यादव के लिए बिहार से ही नहीं हरियाणा से भी राहत की खबर हैं. उनके जीजा चिरंजीवी राव रेवाड़ी से विधानसभा का चुनाव जीत गए हैं. आज लालू प्रसाद यादव के परिवार में दोहरी खुशी है. बिहार उप चुनाव में भी राजद ने दो सीट जीत लिया है.

बिहारी वोटरों की जीत में अहम भूमिका

चिरंजीवी की जीत में बिहारी वोटरों की अहम भूमिका बताई जा रही है. बिहारी वोटरों को लुभाने के लिए चिरंजीवी की पत्नी और लालू की बेटी अनुष्का राव से भी चुनाव प्रचार कराया जा रहा था. कांग्रेस की भी यही रणनीति थी की चिरंजीवी को टिकट देकर बिहारी वोटरों का लाभ लिया जा सकता है जो आज सही साबित हुआ.  

हर चुके हैं यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष

चिरंजीवी हरियाणा सरकार में पूर्व ऊर्जा मंत्री रहे डॉ. अजय यादव के बेटे हैं. उनकी शादी लालू यादव की छठी बेटी अनुष्का से हुई है. चिरंजीवी हरियाणा यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रमुख युवा नेताओं में उनका नाम शुमार है. बता दें कि चिरंजीवी के नामांकन में तेजस्वी यादव भी शामिल होने के लिए गए थे.