GAYA : बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गया के शेरघाटी में जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव बुधवार की रात ही बोधगया पहुंच गए थे। पार्टी के विधायक कुमार सर्वजीत सहित अन्य नेताओं ने गया में उनका स्वागत किया था। शेरघाटी में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर बड़ी तैयारी की गई है। बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत तेजस्वी यादव ने 23 फरवरी को पटना के वेटरनरी ग्राउंड से की थी लेकिन आज पहली बार वह जमीनी स्तर पर यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
बुधवार को तेजस्वी यादव जब यात्रा पर निकले तो उन्होंने सबसे पहले अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया। तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को आरजेडी की तरफ से विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। तेजस्वी विधानसभा चुनाव के पहले युवाओं को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं लिहाजा बिहार भर में बेरोजगारी हटाओ यात्रा करेंगे।
बेरोजगारी घटाओ यात्रा पर निकले तेजस्वी का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। विधानमंडल के बजट सत्र में जिस तरह तेजस्वी यादव ने एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर बिहार की नीतीश सरकार को अपने आगे झुकने पर मजबूर कर दिया। वह उनके लिए बड़ी सफलता है. तेजस्वी लगातार यह कह रहे हैं कि एनआरसी के मुद्दे पर एक इंच भी पीछे नहीं हटने का दावा करने वाली बीजेपी को उन्होंने हजार कदम बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। तेजस्वी बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान युवाओं से जुड़े मुद्दे को उठाएंगे ही लेकिन साथ ही साथ इस बात की चर्चा करना भी नहीं भूलेंगे।