तेजस ट्रेन होगी बंद, नहीं मिल रहे पैसेंजर

तेजस ट्रेन होगी बंद, नहीं मिल रहे पैसेंजर

DESK: तेजस एक्सप्रेस शुरूआत के दिनों में खूब मुनाफा कमाया. जिसके कारण कई और कंपनियां ट्रेन चलाने के लिए राजी हो गई, लेकिन यही तेजस ट्रेन को अब पैसेंजर नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण तेजस ट्रेन बंद होने जा रही है.

23 नवंबर से होगी बंद

लगातार हो रहे घाटे के कारण लग्जरी तेजस ट्रेन को 23 नवंबर से बंद करने का रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है. जिसमें लखनऊ-नई दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस शामिल है. इस ट्रेन को आईआरटीसी चलाती है. 


खर्च भी नहीं निकल पा रहा

लॉकडाउन के कारण तेजस को सात माह तक बंद किया गया था. जिसके बाद 17 अक्टूबर से फिर से तेजस को चलाया जा रहा था, लेकिन एक माह परिचालन करने के बाद भी पैसेंजर नहीं मिल रहे थे. स्थिति ऐसी हो गई की परिचालन का खर्च भी नहीं निकल पा रहा था. जिसके कारण फिर से तेजस को बंद करने का फैसला लिया गया है. कोरोना संकट के कारण पैसेंजर कम मिल रहे हैं. जिसके कारण मजबूरी में इस लग्जरी ट्रेन को बंद करना पड़ रहा है. तेजस ट्रेन को अक्टूबर 2019 में शुरू किया गया था. जिसके बाद पैसेंजर में जबरदस्त उत्साह था.