तेज रफ़्तार का कहर : बाइक की जबरदस्‍त टक्कर में दो व्यक्ति की मौत, दो गंभीर

तेज रफ़्तार का कहर : बाइक की जबरदस्‍त टक्कर में दो व्यक्ति की मौत, दो गंभीर

MADHUBANI : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जाने की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मधुबनी से निकल कर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 


मिली जानकारी के अनुसार, मधुबनी में सड़क हादसा में दो की मौत हो गई है ,वही दो लोग घायल हैं। जिसमे एक की हालत गंभीर है। यह घटना पंडौल थाना क्षेत्र के भगवतीपुर धोबही टोल के पास की है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आस- पास के लोग भी इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के पास पहुंचकर संतावना देने में लगे हुए हैं। 


बताया जाता है कि, दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जो आपस में टकरा गई। जिससे दोनो बाईक पर सवार एक -एक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं दो घायल हो गए जिसमे एक घायल को भगवतीपुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दूसरे को पंडौल के आरपीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान भगवतीपर गांव निवासी राधे पंडित के 20 वर्षीय पुत्र श्रीराम पंडित के रूप में की गई।


 जबकि दूसरे की पहचान बिरौल निवासी शयाम मंडल के पुत्र 24 वर्षीय विजय मंडल के रूप में की गई। घायल युवक 20 वर्षीय आयुष कुमार और जय राम साह की चिकित्सा जारी है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है ।