ARWAL: अरवल के शहर तेलपा स्थित राधेनगर गांव में तीन मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक घर के अंदर अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा और अवैध हथियार तैयार कर वाले उपकरणों को जब्त किया है। एसपी विद्यासागर एवं डीएसपी राजीव रंजन भी इस छापेमारी में मौजूद रहे। घर में अवैध हथियार बनाने का काम चोरी-छिपे चल रहा था।
अचानक पुलिस की छापेमारी से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर लोगों की आंखों के सामने कैसे हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। एक साथ तीन मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे से इलाके के लोग भी दंग हैं।