वर्चस्व को लेकर अंधाधुंध फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली

वर्चस्व को लेकर अंधाधुंध फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली

NAWADA: बड़ी खबर नवादा से आ रही है, जहां वर्चस्व को लेकर हुए अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव में की है। 


बताया जा रहा है कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच में जमकर गोलीबारी हुई है। जिसमें दोनों तरफ से कुल तीन युवकों को गोली लगी है। शुक्रवार की सुबह से ही दोनों पक्ष के बीच विवाद चल रहा था और रात होते-होते बात गोलीबारी तक पहुंच गई। दोनों पक्ष की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। जिसमें कुल तीन लोगों को गोली लगी है। 


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी रोड़ेबाजी हुई है, जिसमें पुलिस का एक जवान घायल हुआ है। तीनों जख्मी युवकों को नवादा सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और इलाके में सघन तलाशी की जा रही है। सूत्रों की माने तो वारसलीगंज स्थित रैक पॉइंट पर वर्चस्व को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े हैं।