1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 30 Apr 2021 12:29:27 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: इस वक्त की बड़ी खबर बगहा से आ रही है जहां 3 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गयी है। बताया जाता है कि सभी बच्चे गंडक नदी में नहाने पहुंचे थे तभी नदी में तीनों डूब गये। स्थानीय लोगों ने बच्चों को नदी से बाहर निकाला और अनुमंडलीय अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गोलू ,रोहित और सुशील के रूप में हुई है। जिनमें दो शहर के बनकटवा और एक राजवटिया का रहने वाला था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बगहा नगर से सटे चखनी राजवाटिया पंचायत में गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए। तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। बच्चों को डूबता देख किनारे पर स्थित कुछ लोगों ने शोर मचाया तो स्थानीय ग्रामीण नदी में कूदे और जब तक डूबते बच्चों को बाहर निकालते तब तक तीनों बच्चों की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।