टेडी डे मनाने के पीछे क्या है रोचक कहानी पढ़िये यहां

टेडी डे मनाने के पीछे क्या है रोचक कहानी पढ़िये यहां

DESK: प्यार का सप्ताह यानि की वेलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है, वही सभी अपने प्रेमी-प्रेमिका से अपने प्यार का इज़हार करने में लगे है. वैसे तो प्यार के इजहार का कोई दिन और महीना नहीं होता लेकिन ये महीना प्रेमी-प्रेमिका के लिए काफी खास होता है. इस महीने के 7 तारीख से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है और इस वीक के दौरान कई सारे खास दिन मनाये जाते है. जैसे रोज डे, प्रपोज डे , चॉकलेट डे हालांकि आज चौथा दिन है वेलेंटाइन वीक का जिसे प्रेमी-प्रेमिका टेडी डे के रूप में मानते. आखिर वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन क्यों मानते है टेडी डे पढ़िये यहां :-


बता दें टेडी डे वेलेंटाइन वीक में मनाया जाने वाला चौथा दिन होता है। जहां तक टेडी बियर का सवाल है ये लगभग हर उम्र के लोगों को पसंद होता है और सबसे ज्यादा इसे लड़कियां पसंद करती हैं. वैसे आपको बता दें हर साल टेडी डे 10 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को युवाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे और बड़े भी सेलिब्रेट करते हैं 

दरअसल, टेडी डे के पीछे एक कहानी भी जुड़ी है. कहानी अनुसार नवंबर 1902 में अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट को मिसिसिपी में एक भालू का शिकार करने के लिएआमंत्रित किया गया था.   राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट वह तो गए लेकिन उन्होंने यह कहते हुए भालू का शिकार करने से मना कर दिया कि मासूम जानवरों की हत्या करना इंसानियत के खिलाफ है. जिसके बाद इस पर एक कार्टूनिस्ट जिनका नाम क्लिफोर्ड बेरीमैन नामकथा उन्होंने भालू के साथ राष्ट्रपति की कार्टून बनाकर पत्र-पत्रिकाओं में छपवाया. जिसके बाद इस कार्टून और भालू की कहानी को खूब प्रसिद्धी मिली थी . जिसके बाद खिलौना बनाने वाले कारीगरों को टेडी बियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया. आपको बता दें राष्ट्रपति रुजवेल्ट का निक नेम ‘टेडी’ था इसलिए उनके इसी नाम से टेडी बियर बनने लगा. तभी से टेडी-डे की परंपरा की शुरुआत हुई.

आपको बता दें कि लड़कियों में टेडी बियर को लेकर एक अलग  क्रेज होता है। कुछ लड़कियों को तो टेडी बियर इतना पसंद होता है कि वे अपने स्टडी रुम,  बेड रुम या कहें हर जगह इनको रखना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं कुछ लड़कियां तो घर में अपने साथ हमेशा टेडी बियर को कैरी किया करती हैं। साथ ही साथ कुछ लड़कियां तो बिना अपने पसंदीदा टेडी के सोने भी नहीं जाती हैं।