1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Sep 2020 09:58:32 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. टीचर डे मनाने जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है, जो अपने शिक्षक के घर रही थी. थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना कटिहार जिले के कदवा थाना इलाके की है. जहां एक गांव में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक के घर जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक वह शिक्षक के घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में दो लड़कों ने उसे घेर लिया. लोगों की नजरे पड़ने पर दोनों लड़के वहां से फरार हो गए.
इस घटना को लेकर कदवा थाना में लड़की के पिता द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एफआईआर में दोखरा के रहने वाले मकसूद आलम और तनवीर आलम पर छेड़खानी करने और प्रलोभन देकर हाथ पकड़कर भगाने की कोशिश का आरोप लगाया है. कदवा थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्हें जल्द ही अरेस्ट कर लिया जायेगा.