PATNA : छेड़खानी के आरोपी 12वीं के छात्र ने कोचिंग से निकालने पर आक्रोशित हो गया और टीचर पर फायरिंग कर दी. हालांकि फायरिंग में शिक्षक बाल-बाल बच गए. जिसके बाद गुस्साए छात्र ने चाकू निकाला और टिचर पर वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.
घटना पटना के मसौढ़ी के मलमाचक रेलवे पुल की है. बताया जा रहा है कि मधुबनी के झंझारपुर के रहने वाले शेखर कुमार झा रामनगर में किराए के मकान पर रहते हैं और सती स्थान में रोबोटिक्स क्लासेज के नाम से एक कोचिंग चलाते हैं. सोमवार को शेखर अपनी स्कूटी से जहानाबाद जा रहे थे, तभी प्रिंस राज उर्फ आर्यन राज ने उनपर फायरिंग कर दी.
शिक्षक द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी छात्र को पिस्तौल व धारदार हथियार के साथ दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस हमले में टीचर की दो अंगुली कट गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी स्टूडेंट टीचर के ही कोचिंग में पढ़ता था, कुछ दिन पहले ही छेड़खानी के आरोप के बाद शिक्षक ने उसे बाहर निकाल दिया था.