ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगी फैक्ट्रियों की भरमार, निवेश और रोजगार के मामले में लगाएगा लंबी छलांग Bihar News: बिहार में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़, प्राचार्य को बनाया बंधक; पुलिस तैनात Bihar Politics: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया ‘जिन्ना की औलाद’ तेजस्वी यादव का समस्तीपुर दौरा, ‘बिहार अधिकार यात्रा’ में दिखेगा जनसैलाब; इस प्लान से बढ़ेगी नीतीश की टेंशन Bihar News: बिहार में ड्राइवरों को हाइवे किनारे मिलेगी ये तमाम सुविधाएं, परिवहन विभाग का निर्देश जारी India First Malaria Vaccine: मलेरिया से बचाव के लिए भारत ने बनाई पहली वैक्सीन, जानिए… कितना है असरदार? Bihar News: त्योहारों में बिहार से दिल्ली के लिए चलेंगी 5 दर्जन से अधिक बसें, कितना होगा किराया और कितना लगेगा समय? जानिए सब.. Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ानें शुरू; जानिए कब से कर सकते हैं बुकिंग? Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Bihar News: नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए काले धन का बड़ा खेल, आयकर विभाग ने शुरू की जांच

तारकिशोर प्रसाद के कारनामे ने तूल पकड़ा: नीतीश कुमार ने अपने डिप्टी सीएम को तलब किया, आरोपों पर मांगा है जवाब

1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Sep 2021 05:00:12 PM IST

तारकिशोर प्रसाद के कारनामे ने तूल पकड़ा: नीतीश कुमार ने अपने डिप्टी सीएम को तलब किया, आरोपों पर मांगा है जवाब

- फ़ोटो

PATNA: अपनी बहू-बेटे से लेकर दामाद औऱ साले को सरकारी नल-जल योजना का ठेका दिलवाने के गंभीर आरोपों में घिरे बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तलब किया. तारकिशोर प्रसाद को सीएम आवास बुलाया गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक तारकिशोर के कारनामे उजागर होने के बाद नीतीश कुमार खासे नाराज हैं.


नीतीश ने तारकिशोर से जवाब मांगा

सरकारी सूत्रों ने बताया कि तारकिशोर प्रसाद के कारनामे के खुलासे के बाद नीतीश कुमार नाराज हैं. जेडीयू के एक सीनियर लीडर ने बताया कि पहले से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास तारकिशोर प्रसाद के कई कारनामों की खबर पहुंची है. लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उससे सरकार की फजीहत हो रही है।


 लिहाजा नीतीश कुमार ने अपने डिप्टी सीएम को तलब कर लिया है. खबर ये आ रही है नीतीश कुमार ने तारकिशोर प्रसाद को कहा है कि वे पब्लिक फोरम पर अपने उपर लग रहे आरोपों पर सफाई दें. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि नीतीश कुमार ने बीजेपी आलाकमान को भी कहा है कि वह हस्तक्षेप करे और तारकिशोर प्रसाद को कहे कि वह अपने उपर लग रहे आरोपों पर जनता के सामने जवाब दें.


गौरतलब है कि बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर अपने परिजनों को नीतीश कुमार के 7 निश्चय की योजना नल-जल योजना का बड़े पैमाने पर ठेका दिलवाने का आरोप लगा है. आरोप ये भी लगा है कि तारकिशोर के संबंधियों को जो ठेके दिये गये उनका काम पूरा करने में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी।


उधर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने तारकिशोर प्रसाद को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि तारकिशोर प्रसाद ने नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर सरकारी पैसे की लूट खसोट की है. उन्होंने कहा कि नल जल योजना में करोडों का ठेका तारकिशोर प्रसाद की बहू औऱ साले के साथ उन कंपनियों को दिया गया जिसके मालिक डिप्टी सीएम के दामाद और साले हैं।


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि वह तारकिशोर प्रसाद या बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. नीतीश कुमार खुद डर रहे हैं कि बीजेपी से पंगा लिया तो वह सृजन घोटाले की फाइल खुलवा देगी. तेजस्वी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कागजातों का पुलिंदा पेश किया. तेजस्वी ने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी जुबान अब क्यों नहीं खुल रही है।


तेजस्वी यादव ने कहा कि नल-जल योजना पूरे बिहार में सिर्फ लूट खसोट की योजना बन गयी है. अरबों रूपया का घोटाल किया जा चुका है. उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार में दम है तो सिर्फ 50 पंचायतों का नाम बताये जहां सही तरीके से नल जल योजना चल रही है.