समस्तीपुर में सरपंच के बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर नीतीश कुमार के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा, बीजेपी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत नीतीश के शपथ लेने से पहले ही बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश, जानिये किन पदों पर होगी नियुक्ति? पटना के ए.एन. कॉलेज में गोल इंस्टीट्यूट का भव्य सेमिनार, NEET–JEE तैयारी पर विशेषज्ञों ने दिए खास टिप्स Bihar News: बिहार में शादी समारोह से लौट रहे युवक को बेलगाम वाहन ने रौंदा, चालक की तलाश जारी Patna Book Fair 2025: 5 से 16 दिसंबर तक गांधी मैदान में सजेगा 41वां पुस्तक मेला, 200 स्टॉल और 300 कार्यक्रम होंगे दीक्षांत समारोह से पहले मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, अंगवस्त्र की गुणवत्ता पर सवाल, कुलपति आवास का किया घेराव 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, हेलिकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप सोनपुर मेला 2025: पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना स्वीस कॉटेज, उमड़ा जनसैलाब
1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Sep 2021 05:00:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: अपनी बहू-बेटे से लेकर दामाद औऱ साले को सरकारी नल-जल योजना का ठेका दिलवाने के गंभीर आरोपों में घिरे बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तलब किया. तारकिशोर प्रसाद को सीएम आवास बुलाया गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक तारकिशोर के कारनामे उजागर होने के बाद नीतीश कुमार खासे नाराज हैं.
नीतीश ने तारकिशोर से जवाब मांगा
सरकारी सूत्रों ने बताया कि तारकिशोर प्रसाद के कारनामे के खुलासे के बाद नीतीश कुमार नाराज हैं. जेडीयू के एक सीनियर लीडर ने बताया कि पहले से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास तारकिशोर प्रसाद के कई कारनामों की खबर पहुंची है. लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उससे सरकार की फजीहत हो रही है।
लिहाजा नीतीश कुमार ने अपने डिप्टी सीएम को तलब कर लिया है. खबर ये आ रही है नीतीश कुमार ने तारकिशोर प्रसाद को कहा है कि वे पब्लिक फोरम पर अपने उपर लग रहे आरोपों पर सफाई दें. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि नीतीश कुमार ने बीजेपी आलाकमान को भी कहा है कि वह हस्तक्षेप करे और तारकिशोर प्रसाद को कहे कि वह अपने उपर लग रहे आरोपों पर जनता के सामने जवाब दें.
गौरतलब है कि बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर अपने परिजनों को नीतीश कुमार के 7 निश्चय की योजना नल-जल योजना का बड़े पैमाने पर ठेका दिलवाने का आरोप लगा है. आरोप ये भी लगा है कि तारकिशोर के संबंधियों को जो ठेके दिये गये उनका काम पूरा करने में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी।
उधर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने तारकिशोर प्रसाद को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि तारकिशोर प्रसाद ने नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर सरकारी पैसे की लूट खसोट की है. उन्होंने कहा कि नल जल योजना में करोडों का ठेका तारकिशोर प्रसाद की बहू औऱ साले के साथ उन कंपनियों को दिया गया जिसके मालिक डिप्टी सीएम के दामाद और साले हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि वह तारकिशोर प्रसाद या बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. नीतीश कुमार खुद डर रहे हैं कि बीजेपी से पंगा लिया तो वह सृजन घोटाले की फाइल खुलवा देगी. तेजस्वी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कागजातों का पुलिंदा पेश किया. तेजस्वी ने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी जुबान अब क्यों नहीं खुल रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नल-जल योजना पूरे बिहार में सिर्फ लूट खसोट की योजना बन गयी है. अरबों रूपया का घोटाल किया जा चुका है. उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार में दम है तो सिर्फ 50 पंचायतों का नाम बताये जहां सही तरीके से नल जल योजना चल रही है.