नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं
1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Sep 2021 05:00:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: अपनी बहू-बेटे से लेकर दामाद औऱ साले को सरकारी नल-जल योजना का ठेका दिलवाने के गंभीर आरोपों में घिरे बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तलब किया. तारकिशोर प्रसाद को सीएम आवास बुलाया गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक तारकिशोर के कारनामे उजागर होने के बाद नीतीश कुमार खासे नाराज हैं.
नीतीश ने तारकिशोर से जवाब मांगा
सरकारी सूत्रों ने बताया कि तारकिशोर प्रसाद के कारनामे के खुलासे के बाद नीतीश कुमार नाराज हैं. जेडीयू के एक सीनियर लीडर ने बताया कि पहले से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास तारकिशोर प्रसाद के कई कारनामों की खबर पहुंची है. लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उससे सरकार की फजीहत हो रही है।
लिहाजा नीतीश कुमार ने अपने डिप्टी सीएम को तलब कर लिया है. खबर ये आ रही है नीतीश कुमार ने तारकिशोर प्रसाद को कहा है कि वे पब्लिक फोरम पर अपने उपर लग रहे आरोपों पर सफाई दें. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि नीतीश कुमार ने बीजेपी आलाकमान को भी कहा है कि वह हस्तक्षेप करे और तारकिशोर प्रसाद को कहे कि वह अपने उपर लग रहे आरोपों पर जनता के सामने जवाब दें.
गौरतलब है कि बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर अपने परिजनों को नीतीश कुमार के 7 निश्चय की योजना नल-जल योजना का बड़े पैमाने पर ठेका दिलवाने का आरोप लगा है. आरोप ये भी लगा है कि तारकिशोर के संबंधियों को जो ठेके दिये गये उनका काम पूरा करने में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी।
उधर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने तारकिशोर प्रसाद को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि तारकिशोर प्रसाद ने नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर सरकारी पैसे की लूट खसोट की है. उन्होंने कहा कि नल जल योजना में करोडों का ठेका तारकिशोर प्रसाद की बहू औऱ साले के साथ उन कंपनियों को दिया गया जिसके मालिक डिप्टी सीएम के दामाद और साले हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि वह तारकिशोर प्रसाद या बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. नीतीश कुमार खुद डर रहे हैं कि बीजेपी से पंगा लिया तो वह सृजन घोटाले की फाइल खुलवा देगी. तेजस्वी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कागजातों का पुलिंदा पेश किया. तेजस्वी ने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी जुबान अब क्यों नहीं खुल रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नल-जल योजना पूरे बिहार में सिर्फ लूट खसोट की योजना बन गयी है. अरबों रूपया का घोटाल किया जा चुका है. उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार में दम है तो सिर्फ 50 पंचायतों का नाम बताये जहां सही तरीके से नल जल योजना चल रही है.