ब्रेकिंग न्यूज़

K.K. पाठक की मीटिंग का वीडियो वायरल करना एक DPO को पड़ा महंगा, अब मिली यह सजा, जानें.... Bihar News: 20.72 करोड़₹ की लागत से सुल्तानगंज में दो बहुमंजिली धर्मशालाओं का निर्माण, देवघर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ 1st बिहार की खबर का बड़ा असर...शिक्षा विभाग में फर्जी चिट्ठी से करोड़ों के भुगतान की कोशिश में शामिल A.E. से शो-कॉज, ACS एस. सिद्धार्थ को भेजी जायेगी रिपोर्ट Bihar Crime News: स्कूल कैंपस में नाबालिग की हत्या, हिरासत में लिए गए 4 दोस्त Bodh Gaya temple: बोधगया महाबोधि मंदिर सिर्फ बौद्धों का हो – आठवले, बोले बुद्ध मंदिर में शिवलिंग पूजा सही नही Bihar News: जिस थाने में थे थानेदार.. वहीं दर्ज हुआ FIR, रंगदारी और मारपीट पड़ी भारी Bihar news: हॉस्टल में रॉड-डंडे चले, एमआईटी मुजफ्फरपुर में रैगिंग का खूनी खेल Ashwini Vaishnaw Bihar Visit: पटना से जमालपुर के लिए रवाना हुए रेल मंत्री, कारखाना निरिक्षण के अलावा कई अहम परियोजनाओं की देंगे सौगात Bihar Crime News: पटना के होटल में युवती संग दुष्कर्म, सहकर्मी पर नशीला पदार्थ पिला वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का भी आरोप Ram Mandir Ayodhya: अंतिम चरण में राम मंदिर निर्माण, शिखर पर चमकेंगे स्वर्ण मंडित कलश!

तारापुर विधानसभा उपचुनाव : दिव्या प्रकाश नहीं होंगी उम्मीदवार, कुशवाहा कार्ड से चौंका सकते हैं तेजस्वी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Sep 2021 12:17:13 PM IST

तारापुर विधानसभा उपचुनाव : दिव्या प्रकाश नहीं होंगी उम्मीदवार, कुशवाहा कार्ड से चौंका सकते हैं तेजस्वी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की सियासत पर धीरे-धीरे उपचुनाव का रंग चढ़ने लगा है। बिहार की 2 विधानसभा सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव हो रहा है। 30 अक्टूबर को वोटिंग की तारीख है ऐसे में सभी राजनीतिक दल अब अपने उम्मीदवारों के जरिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। तारापुर विधानसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा रहा है। पिछली दफे जेडीयू के मेवालाल चौधरी ने आरजेडी उम्मीदवार दिव्या प्रकाश को शिकस्त दी थी। दिव्या प्रकाश पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी हैं। तारापुर विधानसभा सीट को लेकर अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन एक बात जो सामने आ रही है उसके मुताबिक जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्या प्रकाश इस बार तरफ से आरजेडी की उम्मीदवार नहीं होंगी। दरअसल पार्टी सूत्रों के अंदर खाने से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक के उपचुनाव वाली इस सीट को तेजस्वी यादव हर हाल में जीतना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने नई रणनीति के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। 


1 अक्टूबर को तारापुर विधानसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी होगी। 8 अक्टूबर तक के उम्मीदवारों को अपना नामांकन करना है। माना जा रहा है कि तारापुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा जेडीयू से चेहरा तय हो जाने के बाद करेंगे। दरअसल तेजस्वी यादव तारापुर सीट को लेकर बड़ी सधी हुई रणनीति के साथ काम कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो तेजस्वी इस बार नीतीश कुमार के सबसे सिर्फ वोट बैंक को ही साधने की तैयारी में हैं। नीतीश कुमार जिस लव-कुश समीकरण के बूते राजनीति करते हैं, उसी लव-कुश समीकरण को तेजस्वी इस बार तारापुर विधानसभा सीट पर चुनौती दे सकते हैं। तारापुर में कुशवाहा जाति से आने वाले वोटरों की तादाद सबसे ज्यादा है। यहां से लगातार इसी जाति के उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव इस बार यादव की बजाय किसी कुशवाहा को उम्मीदवार बना सकते हैं। एक बात जो पहले से तय है वह यह कि जेडीयू से उम्मीदवार कुशवाहा तबके से ही होगा। ऐसे में तेजस्वी यादव का मकसद यह है कि कुशवाहा वोटों में सेंधमारी कर यादव और बाकी जातियों का वोट गोलबंद किया जाए और जेडीयू को पटखनी दी जाए। 


तेजस्वी यादव की टीम के थिंकटैंक माने जाने वाले नेता इस पर लगातार काम कर रहे हैं। पूर्व मंत्री आलोक मेहता को इसके लिए एक खास जिम्मेदारी भी दी गई है। पार्टी अगर अपने उम्मीदवार का चेहरा सामने कर विरोधियों को चौंका दें तो इसमें बहुत अचरज की बात नहीं लेकिन फिलहाल आरजेडी अपने पत्ते नहीं खोलेगी। इंतजार जेडीयू के उम्मीदवार के सामने आने का हो रहा है जैसे ही जेडीयू का उम्मीदवार तय होगा, वैसे ही तेजस्वी अपना पत्ता खोल देंगे। चुनाव का नतीजा चाहे जो भी हो लेकिन तेजस्वी हर हाल में इस चुनाव के अंदर सोच समझकर कदम आगे बढ़ा रहे हैं।