CHENNAI : कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है. इटली ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए एक प्रयोग करते हुए सैनिटाइजेशन टनल का इस्तेमाल किया था. भारत में भी इसका इस्तेमाल शुरू हो गया है. तमिलनाडु में सबसे पहले सैनिटाइजेशन टनल का प्रयोग देखने को मिला है.
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन टनल लगाया गया है. एक मार्केट के एंट्री प्वाइंट पर लगाए गए इस सरकारी सैनिटाइजेशन टनल से होकर ही कोई अंदर या बाहर जा सकता है. इसके जरिए प्रवेश करने वाले या बाहर निकलने वाले व्यक्ति के ऊपर सैनिटाइजेशन के लिए दवा का छिड़काव किया जाता है. कोरोना वायरस के मुकाबले में इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
हालांकि छोटे से सैनिटाइजेशन टनल को क्रॉस करने में एक व्यक्ति को 3 से 5 सेकेंड का वक्त लगता है. लेकिन इसी दौरान उस पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर दिया जाता है. आपको बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद अब नए तरीकों से बचाव के कदम उठाए जा रहे हैं.