1st Bihar Published by: Updated Sun, 01 Nov 2020 11:54:37 AM IST
- फ़ोटो
DESK: कोरोना से संक्रमित तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरीकन्नु का निधन हो गया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली.
बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर को विल्लपुरम के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चल रहा था. फिर उनको बेहतर इलाज के लिए दोरीकन्नु में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस बीच ही उनका निधन हो गया है. वह 72 साल के थे. एक सीटी स्कैन में पता चला था कि उनके 90 प्रतिशत से ज्यादा फेफड़े इससे ग्रसित हो गए हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह AIADMK पार्टी के नेता थे.
कई नेताओं ने जताया शोक
कृषि मंत्री के निधन के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन के बारे में जानकर उन्हें दुख हुआ. वह अपनी सादगी, विनम्रता, सीधेपन, शासन कौशल और किसान समुदाय के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे. कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.