ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

टला बड़ा रेल हादसा : कड़ाके की ठंड से ट्रैक टूटा,बाल - बाल बचे हजारों यात्री

टला बड़ा रेल हादसा : कड़ाके की ठंड से ट्रैक टूटा,बाल - बाल बचे हजारों यात्री

GAYA : ठंड में रेल पटरी क्रैक होने का खतरा बढ़ जाता है। इस संभावित खतरें को देखते हुए ट्रैकमैनों को यह निर्देश भी दिया जाता है कि वे चार किलोमीटर अधिक गश्त करें और हर घंटे की रिपोर्ट देते रहें। इसके बाबजूद कभी- कभी बड़े हादसे का नजारा देखने को मिल ही जाता है। हालांकि, रेलवे इसको लेकर काफी एक्टिव भी नजर आती है। ऐसे में अब एक ताजा मामला बिहार के गया से निकल कर सामने आया है। यहां कड़ाके की ठंड से ट्रैक टूट गया, जिसके बाद अधिकारियों के हाथ -पांव फूलने लगे। 


दरअसल, गया कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा-गझण्डी घाट रेल सेक्शन में स्थित यदुग्राम रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक टूट गया। इस कारण अप रेल लाइन पर डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। रेल ट्रैक में टूटे स्थान पर जुगल प्लेट लगाकर 6:40 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया। बताया गया है कि यदुग्राम स्टेशन में पदस्थापित ट्रैक मेंटेनर अरुण कुमार शनिवार को रेल ट्रैक चेक कर रहा था। 


रेल ट्रैक चेक करते हुए शाम करीब 5:10 बजे यदुग्राम स्टेशन के पास रेल किलोमीटर संख्या 422/3-5 पर पहुंचा तो अप लाइन में रेल ट्रैक फैक्चर पाया। तब ट्रैक मेंटेनर ने इसकी सूचना तुरंत यदुग्राम स्टेशन मास्टर को दिया। इसके बाद ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया। इस तरह ट्रैक मेंटेनर के सूझबूझ व तत्परता से रेल हादसा टल गया। अधिक ठंड के कारण रेल ट्रैक टूटने का कारण बताया गया है।


वहीं, रेल ट्रैक टूटने की घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी तत्काल उस स्थान पर पहुंचे और रेल ट्रैक टूटने की घटना का जायजा लिया। इसके साथ ही रेलकर्मी टूटे रेल ट्रैक को दुरुस्त करने के कार्य में जुट गए। रेलकर्मियों द्वारा टूटे रेल ट्रैक के स्थान पर जुगल प्लेट लगाकर ट्रेनों का परिचालन बहाल कराया गया। फिलहाल ट्रेनों का परिचालन कॉसन में कराया जा रहा है। रेल ट्रैक टूटने की घटना का कारण शाम 5:10 बजे से 6:40 बजे तक अप रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।


उधर, इस घटना को लेकर पहाड़पुर स्टेशन के पीडब्यूआई ने बताया कि रेल ट्रैक टूटने का मुख्य कारण अधिक ठंड पड़ना है। ठंड के कारण रेल ट्रैक में सिकुड़न आ जाता है और रेल ट्रैक टूट जाता है। यदुग्राम स्टेशन के पास शनिवार को भी अधिक ठंड के कारण रेल ट्रैक टूटने की घटना हुई है। हालांकि समय रहते इस पर रेलकर्मी की नजर पड़ गई और रेल परिचालन को रोक दिया गया जिससे वल हादसा टल गई।