तैयारियों का जायजा लेने यूएई जाएगी BCCI की टीम, 6 दिन रहना होगा क्वारंटाइन

तैयारियों का जायजा लेने यूएई जाएगी BCCI की टीम, 6 दिन रहना होगा क्वारंटाइन

DESK : कोरोना महामारी के बीच IPL का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. भारत में कोरोना से हालात गंभीर हैं इस वजह से इस का आयोजन दुबई में होने वाला है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए BCCI का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल अगस्त के तीसरे सप्ताह में दुबई के लिए रवाना होने वाला है 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन शहरों में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई के अधिकारी यूएई पहुंचकर IPL से जुड़ी तमाम जगहों पर जा कर तैयारियों का जायजा लेंगे. आईपीएल के सरे मैच अबु धाबी, दुबई और शरजाह में खेला जाएगा.

गल्फ टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'IPL चेयरमैन बृजेश पटेल, BCCI के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन और IPL के COO को UAE पहुंचने के बाद अपने-अपने होटलों के कमरों में छह दिन क्वारनटीन रहना होगा, इसके बाद ही वह काम पर जा सकते हैं.

बीसीसीआई को यूएई में आईपीएल मेजबानी के लिए भारतीय सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. लेकिन लीग के लिए नये प्रायोजक की तलाश जारी है. चीन की कंपनी होने के कारण फ़िलहाल वीवो को मुख्य प्रायोजक के तौर एक साल के लिए हटा दिया गया है.