पटना से पूणे जा रही फ्लाइट में अजीब वाकया: प्लेन में यात्रियों के बैठने के बाद घर चला गया पायलट, कहा-नहीं उड़ा सकता विमान

पटना से पूणे जा रही फ्लाइट में अजीब वाकया: प्लेन में यात्रियों के बैठने के बाद घर चला गया पायलट, कहा-नहीं उड़ा सकता विमान

PATNA: पटना से पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बैठे पैसेंजर उस वक्त हैरान रह गये जब टेकऑफ से ठीक पहले पायलट ने विमान उड़ाने से ही मना कर दिया। इंडिगो के पायलट का कहना था कि अभी उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है इसलिए वह अभी फ्लाइट उड़ा नहीं सकता। इतना कहकर पायलट अपने घर चले गये। 


जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक यात्री विमान में ही बैठे रहे और पायलट के आने का इंतजार करते रहे। विमान कब टेकऑफ करेगी बार-बार यह सवाल यात्री एयर होस्टेस से कर रहे थे लेकिन सही जानकारी नहीं मिल रही थी। फिर दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से अतिरिक्त पायलट को पटना बुलाया गया। यह जानकारी मिलने के बाद एयर होस्टेस ने यात्रियों को बताया कि दिल्ली से पायलट निकल चुके हैं पटना पहुंचने पर उड़ान भरेंगे। सभी पैसेंजर को बिठाकर पायलट के अचानक जाने से सभी पैसेंजर परेशान थे। किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है? 


मामला इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-126 की है। जिस वक्त पायलट फ्लाइट को उड़ाने की तैयारी कर रहा था इसी वक्त मां की मौत की सूचना मिली। इस बात को लेकर पायलट काफी सदमे में चला गया। अब वो इस स्थिति में नहीं था कि विमान उड़ा सके। पायलट ने विमान उड़ाने से मना कर दिया और फिर अपने घर की ओर निकल गये। लेकिन इससे पहले उन्होंने यह कहा कि मेरा दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। इस स्थिति में मैं फ्लाइट नहीं उड़ा सकता।


 पायलट की इस बात को सुनकर विमान में बैठे यात्री भी हैरान रह गये। जिसके बाद इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को बताया गया कि पायलट की मां की मौत हो गयी है। मां की मौत की खबर सुनकर वे काफी घबरा गये हैं। वे काफी सदमे में हैं इसलिए उन्होंने विमान को उड़ाने से इनकार कर दिया है। दूसरे पायलट को दिल्ली से बुलाया गया है। उनके पटना पहुंचने पर उड़ान भरेंगे।