SITAMARHI : स्वास्थ्यकर्मी समरेंद्र वर्मा ने अपराधियों द्वारा खुद पर जानलेवा हमला व गोली चलाने की फर्जी अफवाह उड़ाई. पूरा मामला मेहसौल ओपी क्षेत्र के कोविड सेंटर बनाये गए होटल श्री के समीप का है.
बताया जा रहा है कि समरेंद्र वर्मा नामक कर्मी ने एक डाटा ऑपरेटर से हुए विवाद में खुद पर गोली चलाने की फर्जी अफवाह उड़ा दी. एसपी ने खुद मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि डाटा ऑपरेटर से उनका विवाद हुआ था जिसके चलते वो गलत आरोप लगा रहे थे. स्वास्थ्यकर्मी समरेंद्र वर्मा ने झूठ का सहारा लेकर बताया कि पहले कोविड 19 आइसोलेशन जिला प्रभारी को उन्हीं के स्टाफ के द्वारा कॉल और व्हाट्सएप पर मैसेज कर नीचे बुलाया और उनपर फायरिंग कर दी. जबकि ये पूरी तरह से झूठी घटना बताई जा रही है.
कोविड 19 आइसोलेशन जिला प्रभारी सह जिला स्वस्थ्य समिति के अध्यक्ष समरेंद्र नारायण वर्मा ने मेहसौल ओपी की खुद पर गोली चलने की झूठी सूचना दी. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो इसका खुलासा हुआ. दरअसल उनके ऑफिस से अपने सहकर्मी से निजी विवाद हुआ था जिसको लेकर समरेंद्र वर्मा ने खुद पर गोली चलने की झूठी अफवाह उड़ा दी.