1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 May 2020 03:17:25 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : उदय सिंह कुमावत ने आज स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का जिम्मा संभाल लिया है। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय पहुंच कर उन्होनें जिम्मा संभाला। पद संभालते ही वे एक्शन में दिखें। तत्काल उन्होनें राज्य में कोरोना की ताजा हालत पर विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव बनाए गए उदय सिंह कुमावत महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। हालांकि उदय सिंह कुमावत को जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
बता दें कि कल ही कोरोना संकट का सामना कर रहे हैं नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया था। संजय कुमार की जगह अब उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया था। स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर उन्हें पर्यटन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। जबकि पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव पद पर तैनात उदय सिंह कुमावत को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्वास्थ्य का प्रधान सचिव बनाया गया।