स्वास्थ्य बीमा करवाने वालों को बड़ी राहत, लॉकडाउन के बीच दी गयी ये छूट

स्वास्थ्य बीमा करवाने वालों को बड़ी राहत, लॉकडाउन के बीच दी गयी ये छूट

DESK : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार पार हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 21393 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 681 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 4258 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना महामारी की इस बड़ी संकट के बीच हेल्थ इंश्योरेंस कराने वालों को बड़ी राहत दी गयी है। 


भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)ने बीमाधारकों को बड़ी राहत दी है। इरडा ने कहा कि अब हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को किश्तों में जमा किया जा सकता है। यह सुविधा करीब एक साल तक 21 मार्च 2021 तक के लिए दी गई है। IRDAI ने सभी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों से कहा है कि वे अपने ग्राहकों को किस्तों में प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन दें। 


इरडा के निर्देश के मुताबिक, बीमाधारक 31 मार्च 2021 तक अपनी सुविधा के मुताबिक प्रीमियम की राशि हर महीने, तीन महीने, छह महीने के आधार पर भुगतान कर सकते हैं। इरडा ने साफ किया है कि इससे मूल प्रीमियम और शुल्क ढांचे में कोई बदलाव नहीं होगा।