स्वर्ण व्यवसायी से मांगी गई 15 लाख की रंगदारी, जान से मारने की दी गई धमकी, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

स्वर्ण व्यवसायी से मांगी गई 15 लाख की रंगदारी, जान से मारने की दी गई धमकी, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

BEGUSARAI: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। यही कारण है कि एक के बाद एक क्राइम की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय का है जहां एक स्वर्ण कारोबारी प्रमोद कुमार पोद्दार से अपराधियों ने 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। लगातार आ रहे फोन कॉल्स से पीड़ित परिवार काफी दहशत में हैं। पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि पुलिस सिर्फ दारू खोजने में व्यस्त है कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित व्यवसायी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। 


पीड़ित आभूषण व्यवसायी प्रमोद कुमार पोद्दार का कहना है कि इससे पहले 1 जनवरी को रंगदारी मांगी गयी थी। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में केस भी दर्ज कराया था लेकिन अब तक पुलिस किसी को पकड़ नहीं सकी है। अपराधी अब हर दिन धमकी दे रहे हैं। कार्रवाई किए जाने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं।


पुलिस से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। पीड़ित व्यवसायी का यह भी कहना है कि बिहार की पुलिस सिर्फ दारू खोजने में व्यस्त है। पब्लिक की शिकायतों से कोई लेना देना नहीं है। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेती है। यही कारण है कि अब तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 


रंगदारी की मांग से पीड़िता परिवार काफी दहशत में है। अपराधियों ने यहां तक कह दिया है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। पुलिसिया कार्रवाई नहीं होता देख पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने डीएम और सीएम से न्याय की गुहार लगाई है। 


वही बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार का कहना है कि रंगदारी मांगे जाने की सूचना मिली है। सुरक्षा के मद्देनजर पीड़ित व्यवसायी की ज्वेलरी शॉप पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। फिलहाल कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। एसपी ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।