सवाल से बचने के लिए मंत्री ने तबीयत खराब होने का बनाया बहाना, कोरोना को लेकर मच गया हड़कंप

सवाल से बचने के लिए मंत्री ने तबीयत खराब होने का बनाया बहाना, कोरोना को लेकर मच गया हड़कंप

BHOPAL: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्री इमरती देवी ने सवालों के जवाब देने से बचने के लिए तबीयत खराब होने का बहाना बनाया. अपने तो झूठ बोली ही अपने पीए से भी झूठ बोलवा दी की तबीयत खराब है. गले में दर्द है. लेकिन यह झूठ उनके लिए परेशानी का सबब बन गया. अफवाह फैल गई की मंत्री इमरती देवी को कोरोना हो गया है. जिसके बाद सैकड़ों कॉल आने लगे और मंत्री जी सफाई देते परेशान हो गई. 

बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी शामिल हुईं. इस दौरान कई पत्रकार सवाल करने लगे. लेकिन वह जवाब देने के बदले कि कहा कि मेरे गले में दर्द हो रहा है. मैं घर जाना चाहती हूं. बोलने में परेशानी हो रही है. मंत्री जी को झूठ बोलता देख पीए भी झूठ बोलना शुरू कर दिया और कहा कि मंत्री की तबीयत ज्यादा ही खराब है. हाथ और पैर में तेज दर्द हो रहा है.

शाम को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री इमरती देवी अचानक पहुंच गई. वहां पर डबरा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही थी. उनको देख पत्रकार हैरान हो गई. पत्रकारों ने पूछा कि तबीयत कैसी है तो वह नाराज हो गई और कहा कि मुझे कोरोना थोड़े ही हुआ है. मैं तो सवालों के जवाब देने से बचने के लिए बहाना बनाया था. लोगों ने समझ लिया की मुझे कोरोना हो गया है.