स्वास्थ्य मंत्री बनते ही एक्शन में आए सम्राट चौधरी, हॉस्पिटल के जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का जारी किया निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री बनते ही एक्शन में आए सम्राट चौधरी, हॉस्पिटल के जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का जारी किया निर्देश

PATNA : बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन है। आठवें दिन सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ ध्यानाकर्षण से जुड़े सवाल लिए गए। विधानसभा के सदस्य पवन कुमार यादव ने अस्पतालों के जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मामला उठाया। उसके बाद सम्राट चौधरी एक्शन में आए और कहा कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।


बिहार के स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अस्पतालों के जमीन पर अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाना चाहिए यह कहीं से भी उचित नहीं है। इसको मैं तुरंत दिखाता हूं और जो भी हो यथासंभव कार्रवाई करता हूं। इसके सम्राट चौधरी ने इस मामले को लेकर डीएम को भी निर्देश दिया अपने के अंदर अस्पतालों के जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए और इसकी सूचना तुरंत विभाग को दी जाए ताकि विभाग इस पर आगे की कार्रवाई कर सके।


दरअसल, बिहार विधानसभा के सदस्य पवन कुमार यादव ने कहा कि डेढ़ 2 साल पहले स्वास्थ्य उप केंद्र के लिए टेंडर भी कर लिया गया है इसके बावजूद अभी तक स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण नहीं किया गया है। इसका जमीन अधिग्रहण भी नहीं किया जा रहा है। इससे गरीब और किसान तबके के लोगों को काफी कठनाई होती है।


उधर,  पवन कुमार यादव के  पूरक सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि -सदस्य की जो चिंता है वहां पर स्वास्थ्य केंद्र नहीं है वह उचित है। जमीन पर अतिक्रमण किया गया है और इसको हटवा कर और जिलाधिकारी से आग्रह  कर 3 महीने के अंदर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। यह उचित है और यह मांग जरूर पूरी होगी। इसको लेकर डीएम से मैं खुद बात करूंगा और आग्रह करूंगा कि अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटा दिया जाए।