सुशील मोदी पर तेजप्रताप यादव का बड़ा आरोप, चर्च की जमीन हड़पकर बना रहे हैं मॉल

सुशील मोदी पर तेजप्रताप यादव का बड़ा आरोप, चर्च की जमीन हड़पकर बना रहे हैं मॉल

PATNA: बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष न्यायालय ने दोषी करार दिया है। 21 फरवरी को सजा का ऐलान होगा। लालू यादव को दोषी करार दिये जाने पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने मंगलवार को कहा था कि जैसी करनी वैसी भरनी, बोया पेड़ आम का तो बबूल कहां से होए। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के इस बयान को लेकर लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम पर जमकर हमला बोला है। 


तेजप्रताप ने कहा कि जो खुद चर्च की जमीन को हड़पकर मॉल बना रहे हैं वो क्या बोलेंगे? तेजप्रताप ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हत्यारा तक कह दिया। तेजप्रताप ने यहां तक कह दिया कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है लालूजी आएंगे और उसके बाद नीतीश जी जाएंगे। 


हसनपुर के विधायक व लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीजेपी नेता सुशील मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें कहा गया था कि लालू ने जैसा काम किया है वैसा फल उन्हें मिला है। सुशील मोदी के इसी बयान पर तेजप्रताप ने हमला बोलते हुए कहा कि सुशील मोदी खुद बड़े घोटालेबाज हैं। पटना में चर्च की जमीन को हड़पकर अपने बेटे उत्कर्ष मोदी को वहां मॉल बनाने के लिए दे दिए हैं।


तेजप्रताप यादव सिर्फ सुशील मोदी तक ही नहीं रहे उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हत्यारा तक कह दिया। तेजप्रताप का कहना था कि बाढ़ के सीताराम जी की हत्या कर वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं। निर्दोष आदमी जेल जाएगा और जिस पर हत्या का आरोप है वो बिहार चलाएगा ऐसे कैसे हो रहा है। 


इसलिए हमने न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया है। 21 फरवरी को कोर्ट का फैसला आने के बाद वे न्याय यात्रा निकालेंगे। इसे लेकर मंगलवार को ही जनशक्ति परिषद और छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने यह फैसला लिया है। न्याय यात्रा के दौरान वे न्याय की मांग करेंगे। उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है लालू जी आएंगे और उसके बाद नीतीश जी जाएंगे।


वही बीते मंगलवार को बिहार बचाव यात्रा के दौरान लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर हुए लाठीचार्ज पर तेजप्रताप ने कहा कि हमलोगों ने भी बीते दिनों मार्च निकाला था। नीतीश कुमार की पार्टी के लोग छत पर चढ़कर पथराव किए थे वही पुलिस के द्वारा भी पथराव किया गया था। हमलोग तो सामाजिक न्याय को फॉलो करने वाले हैं। सरकार के समक्ष सब लोग अपनी बातें रखते हैं सरकार भी को उनकी बातें सुननी चाहिए।