सुशील मोदी ने राजद की तुलना कुत्ते से की, कहा-RJD सुधरने वाली पार्टी नहीं..कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती

सुशील मोदी ने राजद की तुलना कुत्ते से की, कहा-RJD सुधरने वाली पार्टी नहीं..कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती

GOPALGANJ: दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म हो गया है। इसकी तेज धमक गोपालगंज में भी देखने को मिल रही है। बीजेपी राजद पर पूरी तरह हमलावर है। अब तो बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तुलना कुत्ते से कर दी है।


पूर्व डिप्टी सीएम व राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने गोपालगंज में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कुत्ते की दुम से राजद की तुलना की है। सुशील मोदी ने गोपालगंज में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जिस तरह कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती है। उसी तरह बिहार में राजद कभी सुधर नहीं सकती। वह अपराधियों और भ्रष्टाचार में संलिप्त पार्टी है। उसका सांठ-गांठ हमेशा अपराधियों के साथ रहता है।


दरअसल सुशील मोदी आज मंगलवार को गोपालगंज में बीजेपी एमएलसी राजीव सिंह उर्फ गप्पू सिंह के एक होटल में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। वे रोड शो पर निकलने से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सुशील मोदी ने कहा की राजद किस चरित्र के लोगों को टिकट दी है। 


उनके नेता जब गोपालगंज में रोड शो और चुनावी सभा करते है तब उनके साथ कौन लोग मंच साझा करते है। ये वही लोग है जो जबरन दूसरों का जमीन मकान कब्जा करते है। जो शराब माफिया है। सुशील मोदी ने कहा की बिहार में जैसे ही नीतीश कुमार ने राजद के साथ गठबंधन किया तब से लोगों को डर लगने लगा है।