सुशील मोदी ने लालू परिवार पर साधा निशाना, पूछा- कैसे फरार एमएलए अरुण यादव से राबड़ी देवी ने एक दिन में 8 फ्लैट खरीदे

सुशील मोदी ने लालू परिवार पर साधा निशाना, पूछा- कैसे फरार एमएलए अरुण यादव से राबड़ी देवी ने एक दिन में 8 फ्लैट खरीदे

PATNA : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू परिवार पर एक बार फिर से हमला बोला है। सुशील मोदी ने आरजेडी के भ्रष्ट चेहरों की चर्चा करते हुए लालू परिवार को निशाने पर लिया है। सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछा है कि दूसरों को भ्रष्ट बताने वाले लालू यादव किस मामले में सजायाफ्ता है यह बताना चाहिए।

सुशील मोदी ने लालू परिवार को याद दिलाया है कि आरा सेक्स रैकेट कांड में फरार चल रहे आरजेडी एमएलए अरुण यादव से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कैसे एक दिन में ही 8 फ्लैट खरीदे। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि अरुण यादव भले ही फरार हो लेकिन वह किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं। 

सुशील मोदी ने राजबल्लभ यादव की याद दिलाते हुए लालू परिवार से पूछा है कि क्या लालू यादव गरीबों के लिए आंदोलन करने के कारण जेल में है?   कई अपराधिक मामलों में अभियुक्त होने के बावजूद आरजेडी ने शहाबुद्दीन को पहले सांसद बनाया और अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाए रखा।