पलायन वाले बयान पर बैकफुट पर हैं सुशील मोदी, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले हुआ एलान...नहीं देंगे ऐसे सवालों का जवाब

पलायन वाले बयान पर बैकफुट पर हैं सुशील मोदी, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले हुआ एलान...नहीं देंगे ऐसे सवालों का जवाब

PATNA:  बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित किया. दिलचस्प ये है प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले यह एलान करवाया गया कि डिप्टी सीएम सिर्फ कृषि बिल से संबंधित सवालों के जवाब ही देंगे. आमतौर पर ऐसा होता नहीं है लेकिन इससे साफ जाहिर होता है प्लान को लेकर दिया जाने वाला डिप्टी सीएम का बयान कितना हल्का था और उससे सुशील मोदी की फजीहत किस तरह से बढ़ी है.

दिलचस्प ये है कि कृषि बिल को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर आरजेडी पर हमला बोलते रहे और दूसरी राजनीतिक बातें भी करते रहे. लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले यह एलान करवाया कि कोई राजनीतिक सवाल नहीं पूछे जाएंगे.



1 सप्ताह पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि बिहार में पलायन की परंपरा रही है. बिहार के लोगों को पलायन में आनंद आता है. डिप्टी सीएम ने कहा था कि दो जून की रोटी कमाने के लिए कोई बाहर नहीं जाता. इस बयान ने न सिर्फ बीजेपी बल्कि जेडीयू की भी फजीहत बढ़ा रखी थी. ना तो जेडीयू बीजेपी के बड़े नेता इस बयान को लेकर कुछ बोलने को तैयार थे और ना ही सरकार के कोई मंत्री. इस बयान ने सुशील मोदी को किस तरफ से व्यक्त पर लाकर खड़ा किया है उसकी वानगी देखने को मिली है.