PATNA: बिहार के डिप्टी और बीजेपी नेता सीएम सुशील कुमार मोदी ने लाल प्रसाद के सोच पर ही सवाल उठा दिया है. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद की सोच केवल चरवाहा विद्यालय, लाठी और लालटेन तक ही थी.
कोई अच्छे संस्थान नहीं खोले
मोदी ने इसको लेकर ट्वीट किया कि ‘’लालू प्रसाद की सोच केवल चरवाहा विद्यालय, लाठी और लालटेन तक थी. इसलिए उन्होंने राज्य को न कोई केंद्रीय विश्वविद्यालय देने की बात सोची और न आईआईटी और न आईआईएम जैसे संस्थान बनाने का कोई प्रयास किया.’’
पटना विवि केंद्रीय दर्जा क्यों नहीं दिलाए
मोदी ने लालू के शासन काल पर भी सवाल उठाया और कहा कि ‘’लालू प्रसाद ने 15 साल बिहार पर राज किया. वे पांच साल केंद्र की यूपीए सरकार में कद्दावर मंत्री भी रहे. इसके बावजूद पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा क्यों नहीं दिलवा पाये? विरोधी दल के नेता को जो सवाल बहुत पहले अपने माता-पिता से पूछना चाहिए था, वह सवाल वे राज्य सरकार से क्यों पूछ रहे हैं? ‘’