कृषि बिल का विरोध करना RJD को पड़ेगा महंगा, विधानसभा चुनाव में जवाब देंगे किसान

कृषि बिल का विरोध करना RJD को पड़ेगा महंगा, विधानसभा चुनाव में जवाब देंगे किसान

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कृषि बिल का विरोध करने पर आरजेडी पर हमला बोला है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आरजेडी ने जिस तरह से संसद में कृषि बिल का विरोध किया है उसका जवाब इस बार किसान विधानसभा के चुनाव में देंगे. 

बिहारियों के सम्मान पर ठेस

सुशील मोदी ने कहा कि कल राज्यसभा में जो अमर्यादित व्यवहार हरिवंश जी के साथ हुआ, उसने पूरे बिहार की अस्मिता को ठेस पहुंचायी है. विपक्ष ने कल लोकतंत्र के मंदिर में जो किया है, वह अत्यंत निंदनीय है.  हरिवंश जी पर जिस तरह से हमला किया गया है. उससे हमलोगों को काफी दुख पहुंचा. हमलोगों ने देखा कि जिस तरह से सदस्यों ने व्यवहार किया वह ठीक नहीं था. सिर्फ हरिवंश जी पर हमला नहीं हुआ है यह हमला हर बिहारी पर किया गया है. 

आरजेडी-कांग्रेस का दोहरा चरित्र

सुशील मोदी ने कहा कि इसी तरह से रघुवंश प्रसाद को अपमानित किया गया. उन्होंने अंतिम समय में लेटर लिखकर सबको बताया था. यही नहीं रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे सीनियर नेता का शव भी आरजेडी ऑफिस नहीं जाने दिया. इसको लेकर एयरपोर्ट पर हंगामा भी हुआ था. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आरजेडी कांग्रेस के दोहरे चरित्र है. बिहार विधानसभा में दोनों ने सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच की मांग, लेकिन महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार है. यूपीए की सहयोगी आरजेडी रही है. यही कांग्रेस महाराष्ट्र में सीबीआई जांच का विरोध कर रही है. एक जगह पर मांग तक रहे हैं तो दूसरे जगह पर विरोध कर रहे हैं. यही दोनों का चरित्र है.